रवा उपमा की आसान रेसिपी


By Anuradha Gupta
02 June 2020
www.herzindagi.com

उपमा दक्षिण भारतीय, महाराष्ट्रियन और श्रीलंकाई तमिल नाश्ते में सबसे आम है, जिसे सूखा-भुना सूजी या मोटे चावल के आटे से बनाया जाता है

उपमा को नारियल की चटनी, नींबू की स्लाइस या नींबू के अचार के साथ परोसा जाता है। घर पर बेहद ही आसान तरीके से कम समय में रवा उपमा तैयार किया जा सकता है, देखिए स्टेप बाई स्टेप रेसिपी वीडियो के साथ

सामग्री - 1

  • 1 कप रवा
  • 1 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच राई
  • 2 से 4 करी पत्ते
  • 2-3 लाल मिर्च
  • 1/2 कप प्याज

सामग्री - 2

  • 1/2 चम्मच चना दाल
  • 1/2 चम्मच उड़द दाल
  • 1/2 चम्मच हरि चम्मच
  • 1/2 चम्मच शक्कर
  • 1 चम्मच घी
  • 1 इंच अदरक
  • नमक स्वादानुसार
  • रवा को 2-3 मिनट भून लें
  • फिर ठंडा होने के लिए रख दें
  • कढ़ाई में तेल डालें
  • उसमें राई, उड़द दाल, लाल मिर्च, करी पत्ते और चना दाल डालें
  • 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर भूने
  • इसमें प्याज डाल कर भूने
  • फिर हरी मिर्च और अदरक डालें
  • 3 कप पानी मिलाएं
  • ढक कर 5 मिनट पकाएं
  • इसमें शक्कर, नमक और घी मिलाएं
  • अब इसमें भुना रवा डालें
  • मिश्रण को मिक्स कर लें
  • इसे कवर करें और धीमी आंच पर 7 मिनट तक पकाएं
  • तैयार है स्वादिष्ट उपमा

उपमा प्रोटीन, विटामिन बी और आयरन से भरपूर होता है। इसमें सब्जियां भी मिक्स कर सकते हैं। उपमा में सब्जियां जोड़ने से न केवल यह स्वादिष्ट होता है बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी होता है

ऐसे ही स्वादिष्ट और आसान रेसिपीस के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com