राज कचौरी बनाना सीखें


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,18:58 IST
www.herzindagi.com

    राज कचौरी का स्वाद मुंह में ऐसा घुलता है कि फिर कई दिनों तक आपको याद रहता है। जानें राज कचौरी की रेसिपी।

सामग्री

    मैदा:1 कप, सूजी:1/4 कप, नमक: स्वादानुसार, बेकिंग सोडा: 2 पिंच, तेल: आवश्यकता अनुसार।

भरावन के लिए

    काबुली चना: 1 कप (उबला हुआ), दही: 1 कप, आलू: 2 (उबला हुआ), बूंदी: 1 कप, पापड़ी: 10 और जरूरत के मुताबिक इन चीजों को लें- हरी चटनी, धनिया पत्ता, मीठी चटनी, सेव, दही वडा, लाल मिर्च पाउडर, अनार दाने व नमक।

राज कचौरी बनाने की विधि

    स्टेप 1 एक कप मैदा में सूजी, नमक, बेकिंग सोडा, एक चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर उसका आटा गूंथ लें।

स्टेप 2

    आटे से एक लोई काटें और गोल बनाकर सूखे आटे में लपेट कर बेल लें ।

स्टेप 3

    एक तरफ कड़ाही में तेल या घी डाल कर गरम कीजिए। तेल एकदम गर्म कर लें।

स्टेप 4

    गरम तेल में कचौरी डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें औए एक प्लेट में निकाल लें।

स्टफिंग के लिए

    स्टेप 5 उबला हुआ आलू का छिलका हटा कर छोटे टुकड़ो में काट लीजिए।

स्टेप 6

    कचौरी को बीच में गोलगप्पे की तरह छेद करें ताकि इसके अंदर ये चीजें भरी जा सकें।

स्टेप 7

    अब कचौरी को एक प्लेट में रखें। इसके अन्दर पहले दही वड़ा छोटे टुकड़े करके डालें।

स्टेप 8

    फिर पापड़ी, आलू, काबुली चना, नमक, बूंदी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें।

स्टेप 9

    अब दही, हरा चटनी, चटनी, सेव, अनार दाने, धनिया पत्ता डालें।

स्टेप 10

    तैयार हो चुकी है आपकी राज कचौरी। खुद खाएं और घर पर सबको खिलाएं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ