टेस्‍टी और हेल्‍दी बनाना पैन केक रेसिपी

By Pooja Sinha
15 April 2020
www.herzindagi.com

ज्‍यादातर पेरेंट्स की समस्‍या यह होती हैं कि वो अपने बच्‍चों को क्‍या बनाकर खिलाएं। ऐसे में हमें शेफ नोरा बाली ने टेस्टी और हेल्‍दी टिफिन रेसिपी बनाना सिखाया है।

इस वीडियो को देखें और सीखें स्पेशल बनाना पैन केक की ये रेसिपी और टेस्‍ट के साथ पोषक तत्‍व अपने बच्‍चे को खिलाएं।

  • सामग्री
  • 2 मीडियम केला
  • 1 कप ठंडा दूध
  • 1 कप मैदा
  • 2 अंडे
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 2 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 क्यूब मक्खन (मेल्टेड)
  • # Step 1
  • 1 बाउल में केले को अच्छे से मैश कर लें
  • 2 अंडे मिलाएं
  • # Step 2
  • 1 कप चीनी मिलाएं
  • 1 कप ठंडा दूध मिलाए
  • अच्छे से मिक्स कर लें
  • # Step 3
  • 1 क्यूब बटर मिलाएं
  • सारे इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से व्हिस्क कर लें
  • # Step 4
  • 1 दूसरा बाउल लें
  • उसमें 1 कप मैदा लें
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर लें
  • दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें
  • # Step 5
  • अब केले के बैटर में मैदे को अच्छे से मिला लें
  • व्हिस्क कर लें
  • # Step 6
  • गैस ऑन करें
  • एक नॉन स्टिक पैन रखें
  • गरम तवे पर थोड़ा सा बटर लगाएं
  • बैटर को तवे पर डालें
  • मनचाहा शेप दें
  • # Step 7
  • पैन केक के चारों और बटर लगाएं
  • गैस को सिम में रखें
  • पैन केक को थोड़ी देर पकने दें
  • एक साइड से पकने पर पलट दें
  • दोनों तरफ अच्छे से पका लें
  • लाइट ब्राउन कलर होने दें
  • # Step 9
  • चॉकलेट सिरप डालें
  • बनाना के साथ डेकोरेट करें
  • गरमा-गरम सर्व करें

इस रेसिपी को घर में ज़रूर ट्राई करें और अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करें। ऐसे ही टेस्टी और हेल्थी रेसिपीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com