चिकनी हो गई है कड़ाही, ऐसे करें सफाई


Nikki Rai
2023-03-05,11:34 IST
www.herzindagi.com

    रोजमर्रा के कामों में कड़ाही कई बार काली और चिकनी दिखने लगती है। इसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान हैक्स की मदद से चिकनी कड़ाही को साफ कर सकते हैं। आइए जानें-

नमक और नींबू

    कड़ाही को साफ करने के लिए आप नमक और नींबू का मिश्रण बनाकर उसे पानी में डालकर मिलाकर कड़ाही में गरम करें। इसके बाद दाग साफ करें।

बेकिंग पाउडर

    चकनी कड़ाही को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर में गर्म पानी में मिलाकर भिगोकर छोड़ दें और आधे घंटे बाद इसे साफ कर लें।

कास्टिक सोडा

    गर्म पानी में कास्टिक सोडा मिलाकर कड़ाही को भिगो दें। कुछ देर बाद टूथब्रश से रगड़ने पर कड़ाही का चिकनापन साफ हो जाएगा। इसे साफ करते हुए ग्लव्स जरूर पहनें।

डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा

    गर्म पानी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिक्स करें। कड़ाही को इस पानी में डुबो दें और 10 मिनट बाद कढ़ाही को स्क्रब से रब करें। इससे कड़ाही की चिकनाहट तुरंत गायब हो जाएगा।

सफेद सिरका

    पानी में नींबू का रस और 1 कप सिरका मिक्स कर लें। कड़ाही को इस पानी में भिगोएं। बाद में स्क्रब या टूथब्रश से रगड़ कर कड़ाही को साफ कर लें।

टमाटर का रस

    कड़ाही में टमाटर का रस डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद इसे अच्छे से डिशवॉश की मदद से साफ कर लें।

डिटर्जेंट पाउडर

    डिटर्जेंट पाउडर का गाढ़ा सा घोल बनाकर उसे कड़ाही में कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे से साफ कर लें।

    आप भी इन तरीकों से अपनी चिकनी कड़ाही साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com