सर्दियों में खाएं ये तरह-तरह के पापड़
Megha Jain
2023-01-11,15:03 IST
www.herzindagi.com
खाने के साथ पापड़ सभी को अच्छे लगता है। बल्कि, खाने ही नहीं सेनैक्स में भी पापड़ का लुत्फ उठाया जा सकता है। लेकिन, अगर आप एक ही तरह का पापड़ खाकर बोर हो गए हैं। तो, आज हम आपको अलग-अलग तरह के पापड़ के बारे में बताएंगे जिन्हें आप रोजाना के खाने में शामिल कर सकते हैं -
चावल के पापड़
आप चावल के पापड़ खाने के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी होते हैं और आसानी से बनाए जा सकते हैं।
उड़द दाल के पापड़
उड़द दाल का पापड़ बहुत पसंद किया जाता है। इस पापड़ के मसाला का फ्लेवर एक अलग ही टेस्ट देता है। इसे आप तीनों टाइम के खाने में खा सकते हैं।
सूजी के पापड़
आप सूजी के पापड़ को भी खाने में शामिल कर सकते हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी, क्रिस्पी और हेल्दी होते हैं।
मूंग दाल पापड़
ये पापड़ प्रोटीन से भरपूर होता है। इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल और पेट से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल सकता है। ये खाने में भी टेस्टी होता है।
साबूदाना पापड़
ये पापड़ खाने में बहुत टेस्टी और पोष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। इसे घर में बनाना भी बहुत आसान होता है।
आलू पापड़
आप सभी के फेवरेट आलू के पापड़ बना सकते हैं। ये सभी को बेहद पसंद आते हैं और खाने में भी टेस्टी और क्रिस्पी लगते हैं।
पोहा पापड़
आप सर्दियों में पोहा पाड़ बना सकते हैं। ये आसानी से बन जाते हैं और खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। आप इसे स्नैक्स में भी शामिल कर सकते हैं।
आप हफ्ते के सात दिन इन अलग-अलग तरह के टेस्टी पापड़ का लुत्फ उठा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com