सर्दियों में ट्राई करें ये मजेदार हलवा रेसिपीज
Megha Jain
2022-12-25,08:01 IST
www.herzindagi.com
सर्दी के मौसम में गर्म चीजें खाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन, आज हम आपको किसी स्ट्री फूड या तीके-चटपटे खाने के बारे में नहीं बताएंगे। बल्कि, आज हम आपको कुछ टेस्टी, मीठे और तरह-तरह के हलवों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस मौसम में बनाकर आसानी से खा सकते हैं -
गुड़ का हलवा
आप सर्दी के मौसम में घर पर गुड़ का हलवा बना सकते हैं। ये बॉडी को गर्मी देने के साथ-साथ हेल्दी भी बनाए रखता है।
आटे का हलवा
सर्दी के मौसम में आप आटे का हलवा बना सकते हैं। इसमें आटा, गुड़, नारियल का बूरा और ड्राई फ्रूट्स डालकर टेस्टी बनाया जा सकता है।
मूंग दाल हलवा
मूंग दाल का हलवा हर ऑकेजन के लिए बेस्ट होता है। इसमें ऊपर से रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स डालकर हलवे के टेस्ट को बढ़ाया जा सकता है।
कद्दू का हलवा
अगर आपके बच्चे कद्दू की सब्जी नहीं खाते तो आप उन्हें इस मौसम में इसका हलवा बनाकर खिला सकते हैं। इससे टेस्ट के साथ-साथ बच्चों को पोषण भी मिलेगा।
चुकंदर का हलवा
चुकंदर खून की कमी दूर करता है। सर्दी के मौसम में इसे जरूर बनाएं। ये बच्चों को खाने में टेस्टी भी लगेगा और उनकी हेल्थ को भी दुरुस्त रखेगा।
खजूर का हलवा
खजूर के हलवे में दूध और नारियल बूरा का इस्तेमाल करें और ड्राई फ्रूट्स डालें। इस मौसम में खाने के लिए ये बहुत ही टेस्टी और हेल्दी रहेगा।
बेसन का हलवा
बेसन की तासीर गर्म होती है। इसे सर्दी के मौसम में बनाकर खाने से बॉडी को गरमाई मिलती है। इसके साथ ही हेल्दी भी महसूस होता है।
अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं तो, इन हलवा रेसिपीज को जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com