सर्दियों में लें इन गरमा-गरम कॉफी का मजा


Megha Jain
2023-01-28,11:40 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों में गर्मा-गर्म चाय से ज्यादा कॉफी अच्छी लगती है। ये हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी होती है। इसलिए, इसे सर्दी में रोजाना पिया जाता है। लेकिन, अगर आप एक ही कॉफी रोज पी-पाकर बोर हो गए हैं। तो, इन अलग-अलग तरह की कॉफी को सर्दी में ट्राई करके अपनी सुबह और शाम यादगार बनाएं-

हल्दी वाली कॉफी

    इस कॉफी को एस्प्रेसो शॉट तीस से चालीस मिली, फ्रेश क्रीम मिल्क, शहद, हल्दी पाउडर, दालचीनी पाउडर से बनाएं। ये बहुत ही टेस्टी लगती है।

कैपेचीनो

    ये कॉफी सबकी पहली पसंद होती है। सर्दियों में खुद को गर्म और हेल्दी रखने के लिए इस कॉफी को जरूर पिएं। इसके ऊपर चॉकलेट डालकर पीने का मजा ही कुछ और होता है।

चोको मोचा कॉफी

    ये कॉफी एस्प्रेसो शॉट तीस से चालीस मिली, डार्क चॉकलेट, फ्रेश मिल्क क्रीम, कोको पाउडर से बनती है। ये पीने में बहुत ही टेस्टी लगती है।

एक्सप्रेसो

    इस कॉफी की बीन्स को मशीन से उबलते पानी में दबाकर बनाया जाता है। ये बाकी कॉफी से बहुत ही अलग और बहुत ही टेस्टी होती है।

टर्किश कॉफी

    ये कॉफी पानी और चीनी के साथ बनती है। इसे भूनकर बनाया जाता है। इसे पीने से बॉडी एक्टिव रहती है और ये कॉफी बहुत टेस्टी होती है।

वियना मोचा

    कॉफी ये कॉफी बॉडी में ताजगी लेकर आती है। इसे व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट के साथ सर्व किया जाता है। ये सर्दी में बॉडी को गर्म रखती है।

कैरेमल कॉफी

    इसे कैरेमल सीरप को तैयार करके बनाया जाता है। इसमें कॉफी पाउडर और झाग के साथ दूध इसके टेस्ट को बढ़ा देते हैं।

    आप भी सर्दी के मौसम में इन अलग-अलग तरह की टेस्टी और हेल्दी कॉफी का मजा ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com