गाजर से बनाएं ये रेसिपीज
Smriti Kiran
2022-01-25,23:01 IST
www.herzindagi.com
गाजर एक ऐसी सब्जी है, जिससे नमकीन और मीठे आइटम्स दोनों बनाए जाते हैं। इसके कुछ मीठे व्यंजन तो बहुत फेमस हैं।
मार्केट में गाजर दो कलर के मिलते हैं और दोनों कलर के गाजर से आप डिफरेंट तरीके के रेसिपीज तैयार कर सकते हैं।
चाहे कोई भी मौसम हो गाजर के रेसिपीज खाने में लाजबाव ही लगते हैं। आइए जानते हैं इससे बनने वाली डिफरेंट तरह की रेसिपीज के बारे में
गाजर का हलवा
सर्दियों के मौसम में गाजर का हलवा घर-घर में बनता है। यह इस मौसम की फेवरेट डेसर्ट में शामिल है।
गाजर का अचार
खाने के जायके को अगर बढ़ाना चाहते हैं तो घर पर झटपट बनाएं चटपटा स्पाइसी गाजर का अचार।
गाजर की बर्फी
ढेर सारे मावे और ड्राई फ्रुट्स के साथ बनने वाली यह रेसिपी खाने में बहुत मजेदार होती है। इसे एक वीक तक स्टोर कर सकते हैं।
गाजर मफिन्स
यह एक ईजी वेज रेसिपी है, जो बच्चों का पसंदीदा डिश है। इसे बच्चों की बर्थ डे पार्टी पर बना सकते हैं।
गाजर कपकेक
टी-टाइम या फिर ब्रेक टाइम के लिए सॉफ्ट गाजर का कपकेक सबको बहुत पसंद आएगा।
गाजर का सूप
सर्दियों में सूप पीना कितना अच्छा लगता है। उसमें अगर गाजर का गर्मागर्म हेल्दी और टेस्टी सूप मिल जाए तो क्या कहना।
गाजर-किशमिश सलाद
कसी गाजर के साथ किशमिश का कॉम्बिनेशन कर सलाद बनाकर मील के साथ खाना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अमेरिकन कैरेट केक
सॉफ्ट, स्पंजी और बेहद हल्की इस डेसर्ट को घर पर बनाना आसान है। इसके अलावा पाइनेपल और किशमिश फ्लेवर वाला कैरेट केक भी बना सकते हैं।
गाजर सलाद
गाजर का सलाद आपके खाने का टेस्ट बढ़ा सकता है। इसे आप लंच या डिनर किसी में भी खा सकते हैं।
गाजर की खीर
अचानक कुछ मीठा खाने का मन हो तो बनाएं गाजर की खीर। गाजर को कद्दूकस कर मावे और दूध में इसे बनाएं।
आप भी घर पर ट्राई करें गाजर की डिफरेंट रेसिपीज। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com