क्यों एक दिन में खराब हो जाते है धनिया?


Manisha Verma
2023-02-14,15:47 IST
www.herzindagi.com

    अगर आपको भी लगता है कि आप बाज़ार से धनिया पत्ता खरीद कर लाते हैं और वो जल्दी खराब हो जाता है तो ये 5 गलतियां बिल्कुल ना करें।

धनिया पत्ता क्यों होता है खराब

    धनिया पत्ता घर में लेकर आते ही अगले ही दिन वो खराब होने लगता है लेकिन ऐसा क्यों? कई बार वो सड़ जाता है तो कई बार वो सूख जाता है।

धनिया को धोकर स्टोर करना

    धनिया तुरंत धोकर तुरंत ही इस्तेमाल करने वाला हर्ब है और आप इसे धोने के बाद किसी भी तरह से स्टोर करें ये खराब ही होगा।

बिना स्टेम्स काटे उसे स्टोर करना

    धनिया की स्टेम्स काटकर उसे स्टोर करना चाहिए क्योंकि धनिया पत्ते की स्टेम्स में ही कई बार मॉइश्चर होता है और ये भी धनिया को सड़ाने का काम कर सकता है।

फ्रिज में खुला स्टोर करना

    ये गलती बिल्कुल ना करें इससे कुछ घंटे में ही आपके फ्रेश धनिया के पत्ते मुर्झा जाएंगे और आप इन्हें फ्रेश नहीं रख पाएंगे।

एयर टाइट डिब्बे

    आपको धनिया अगर 1 हफ्ते से ज्यादा भी वैसा ही फ्रेश रखना है जैसा वो बाज़ार से आया था तो आपको ये ध्यान रखना है कि इसे एयर टाइट डिब्बे में और कागज में लपेट कर ही स्टोर करें।

मॉइश्चर का ध्यान ना रखना

    अगर डिब्बे को पोंछ कर नहीं रखा जाए तो उसमें मौजूद ज़रा सा मॉइश्चर भी धनिया को खराब कर सकता है।

इन 5 गलतियों से जरूर बचें

    ये सारी गलतियां अधिकतर लोग कर देते हैं और फिर धनिया पत्ता इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अगर आप ज्यादा धनिया बाज़ार से खरीद कर लाए हैं तो इन 5 गलतियों से जरूर बचें।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com