ज्यादा शराब पीने से महिलाओं के शरीर में दिखते हैं ये बदलाव


Geetu Katyal
2023-03-06,15:11 IST
www.herzindagi.com

    अल्कोहल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है ये तो हम सभी को पता है। आइए जानते हैं ज्यादा शराब पीने से महिलाओं के शरीर में कौन से बदलाव दिखते हैं।  

ज्यादा अल्कोहल  

    ज्यादा अल्कोहल पिया जाए तो उसका असर क्या होता है और वो किस तरह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है इसके बारे में जानने के लिए हमने Aster CMI Hospital के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार से बात की।

होता है खतरा

    सबसे पहला खतरा जो जरूरत से ज्यादा अल्कोहल पीने से होता है वो कार्डियोमायोपैथी का होता है। दरअसल, ज्यादा अल्कोहल इनटेक से आपको हाइपरटेंशन की समस्या होती है और इसके कारण हार्ट की मसल्स ज्यादा वीक हो जाती हैं।

महिलाओं को होने वाली समस्याएं

    ऊपर बताई गई दिल की बीमारी की परेशानी तो महिलाओं को पुरुषों दोनों को ही हो सकती है, लेकिन अगर सिर्फ महिलाओं की बात करें तो ज्यादा अल्कोहल बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है।  

 शारीरिक और मानसिक परेशानी

    सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिसर्च में ये बात सामने आती है कि महिलाओं के जरूरत से ज्यादा अल्कोहल पीने से उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

ज्यादा अल्कोहल होती है एब्जॉर्ब

    महिलाओं का बॉडी स्ट्रक्चर जिस तरह का बना होता है वो पुरुषों की तुलना में ज्यादा अल्कोहल एब्जॉर्ब कर लेती हैं।  

दिमाग पर पड़ता है असर

    महिलाओं को लिवर सिसोरिस की समस्या अल्कोहल पीने से ज्यादा हो सकती है। पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इससे ज्यादा पीड़ित होती हैं। अल्कोहल महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा असर करता है इसका असर दिमाग पर भी हो सकता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान अल्कोहल

    प्रेग्नेंसी के दौरान अल्कोहल पीने से होने वाले बच्चे को  fetal alcohol spectrum disorders (FASD) होने का रिस्क होता है। अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करने से मिसकैरेज और कई जन्मजात बीमारियों का खतरा होता है।

    तो ये थी अल्कोहल पीने के नुकसान से जुड़ी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।