Non-Stick Pan को साफ करने के टिप्स
Megha Jain
2023-02-28,14:57 IST
www.herzindagi.com
नॉन-स्टिक पैन का इस्तेमाल बहुत-सी चीजें बनाने के लिए किया जाता है। पैन पर चीजें बनाने के बाद कई बार हम उसे हफ्तों तक साफ नहीं करते जिस वजह से उसकी कोटिंग निकलने लगती है। ये हम लोगों की लापरवाही की वजह से ही होता है। ऐसे में उसके दाग साफ करना मुस्किल हो जाता है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे उसकी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी -
ब्लीचिंग पाउडर
ब्लीचिंग पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर पैन की सफाई कर सकते हैं। इससे पैन की चमक पूरी तरह कायम रहेगी।
डिश वॉशिंग लिक्विड
नॉन-स्टिक पैन में ज्यादा दाग न लगे हो तो उसे स्पौंज और डिश-वॉशिंग लिक्विड से आसानी से साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
नॉन-स्टिक पैन पर जमे दाग को हटाने के लिए बेकिंग के साथ नमक और सिरके को मिक्स करें। इससे पैन अच्छे से साफ हो जाएंगे।
एल्युमिनियम फॉइल
एल्युमिनियम फॉइल को बॉल्स की तरह लपेटकर बर्तन धोने वाले पाउडर के साथ मिक्स करके पैन की सफाई करें। इससे पैन के दाग दूर हो जाएंगे।
प्याज
पैन में प्याज डालकर उसे उबाल लें। उसके बाद बर्तन धोने वाले पाउडर से इसे साफ करें। इससे घर बैठे ही आपका नॉन-स्टिक पैन बिल्कुल साफ हो जाएगा।
विनेगर
सिरका और आधा कप पानी नॉन-स्टिक पैन पर डालें। इसमें डिटर्जेंट पाउडर डाल दें। ऐसा करने से पैन के जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे।
स्पॉन्ज से करें साफ
नॉन-स्टिक पैन को मेटल की खुरदुरी चीज या सख्त क्लिनजर से साफ न करें। इससे पैन की कोटिंग निकल जाती है। इसे हमेशा स्पॉन्ज से साफ करें।
अगर आपके नॉन-स्टिक पैन पर भी जिद्दी दाग जम गए हैं तो, इन टिप्स की मदद से उन्हें घर बैठे साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।