हैदराबाद के फेमस स्ट्रीट फूड्स, चखें जरूर
Smriti Kiran
2023-02-27,11:36 IST
www.herzindagi.com
हैदराबाद बिरयानी ही नहीं कई अन्य डिशेज के स्वाद के लिए भी जाना जाता है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स के बारे में-
डोसा
वैसे तो डोसा, इडली पूरे साउथ में मशहूर है, लेकिन आपको बता दें कि यहां आप हर जगह स्ट्रीट फूड में डोसा के बेहतरीन स्वाद का मजा ले सकते हैं, वो भी बहुत सस्ते में।
हलीम
हलीम एक मटन स्टू है, जो दाल, मसालों और गेहूं को मिलाकर बनाया जाता है। ईद के मौके पर यह डिश पूरे हैदराबाद में कहीं भी खा सकते हैं।
ईरानी चाय
हैदराबाद की ईरानी चाय बेहद मशहूर है। इसके साथ आप यहां का पसंदीदा बिस्कुट खा सकते हैं। हैदराबाद के चारमिनार के पास मिलने वाली ईरानी चाय लोग खूब पसंद करते हैं।
हैदराबादी फिरनी
मीठा खाने के शौकीन हैं तो हैदराबादी फिरनी का स्वाद जरूर लें। हैदराबाद की यह स्वीट डिश बहुत फेमस है।
बोटी कबाब
अगर आप नॉन वेज खाना पसंद करते हैं तो हैदराबाद के फेमस स्ट्रीट फूड बोटी कबाब के टेस्ट का मजा जरूर लें।
फालूदा
हैदराबाद का फालूदा बेहद मशहूर है। अगर कभी हैदराबाद घूमने जाएं तो इसको जरूर चखें।
डबल का मीठा
डबल का मीठा एक स्वीट डिश है, जो ब्रेड से बनाई जाती है। हैदराबाद में यह डिश बेहद मशहूर है। खाने के बाद मीठे में इसे खा सकते हैं।
अगर आप हैदराबाद घूमने जा रहे हैं तो बताए गए इन स्ट्रीट फूड्स के स्वाद का मजा जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com