किचन के एग्जॉस्ट फैन को चमकाने के देसी ट्रिक्स


Shadma Muskan
2023-01-09,14:15 IST
www.herzindagi.com

    गैस के धुएं की वजह से अगर आपका एग्जॉस्ट फैन गंदा हो गया है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं-

पहले करें ये काम

    एग्जॉस्ट फैन को साफ करना एक प्रोजेक्ट की तरह है और इसे करने के लिए आपको इस एक्टिविटी से पहले कुछ तैयारियां करने की जरूरत है। आप इसे साफ करते समय मास्क और दस्ताने पहन सकते हैं।

कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग सोडा

    आप अपने किचन के फैन को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि कोल्ड ड्रिंक में मौजूद एसिड गंदगी को आसानी से साफ करने का काम करते हैं।

कैसे साफ करें?

  • एक बाउल में आधा कप कोल्ड ड्रिंक, बेकिंग सोडा डालें।
  • अब फैन को कोल्ड ड्रिंक के मिश्रण से साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर पेपर टॉवल से साफ करें और 4 घंटे बाद इस्तेमाल करें।

नमक का करें इस्तेमाल

    फैन को साफ करने के लिए नमक और कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपका फैन साफ होगा बल्कि फैन का कालापन भी दूर करेगा, कैसे? आइए जानते हैं।

कैसे साफ करें?

  • एक बाउल में आधा कप नींबू का रस, नमक डालें।
  • अब फैन को इस मिश्रण से हल्के हाथों से साफ करें।
  • साफ करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर पेपर टॉवल से साफ करें और 4 घंटे बाद इस्तेमाल करें।

ईनो और नींबू का रस

    जाम हुए एग्‍जॉस्‍ट फैन को साफ करने के लिए आप ईनो और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके फैन के ब्लेड पूरी तरह से साफ हो जाएंगे, कैसे? आइए जानते हैं।

कैसे साफ करें?

  • इसके लिए आप एक कटोरी में गर्म पानी लें।
  • फिर कपड़े की मदद से फैन को साफ करें।
  • मिश्रण को लगभग 15 के लिए लगा रहने दें।
  • 15 मिनट बाद फैन बिल्कुल साफ हो जाएगा।

    इन ट्रिक्स से आप फैन को साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें|