गेहूं के आटे से चींटियों को ऐसे दूर भगाएं


Shadma Muskan
2023-02-06,16:12 IST
www.herzindagi.com

    आटे से चींटियों को निकलना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कुछ उपाय जिसकी मदद से आप चींटियों को आटे से बाहर निकाल सकती हैं।

आटे को अच्छी तरह धूप दिखाएं

    आटे के कंटेनर में चींटी अंदर घुस आई है तो उसे निकालने के लिए आप एक बड़े से बर्तन में आटे को निकाल लें और उसे कुछ के लिए तेज धूप में रख दें।

पुदीना के पत्तों का इस्तेमाल

    अगर आप आटा रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करती हैं। उसके बावजूद चींटियां लग जाती हैं तो उसके लिए आप पुदीना के पत्तों को सुखाकर आटे में मिक्स कर सकती हैं।

जार में स्टोर करें आटा

    आटे को कांच से बने एयर टाइट जार या फिर कंटेनर में रखें। दरअसल, इससे चींटियां शुरुआत में दिख जाती हैं। स्टील के कंटेनर में जल्दी पता नहीं चलता।

कपूर का उपयोग करें

    आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए साफ पेपर लें और उस पर आटे को अच्छी तरह फैल दें। अब कपूर को आटे के ऊपर थोड़ी-थोड़ी दूर पर रख दें और करीब 10 या फिर 12 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

नमक का इस्तेमाल करें

    अगर आप आटे को एक साथ तक स्टोर करना चाहती हैं तो इसमें नमक मिक्स कर दें। अगर आटा 10 केजी है तो उसमें चार से पांच चम्मच नमक मिक्स कर दें और फिर इसे स्टोर करें।

तेजपत्ता का इस्तेमाल करें

    इसके लिए आप 10 से 15 सबूत सूखी मिर्च और 3 से 4 तेजपत्ता मिक्स कर दें। इन दोनों की चीजों को आप आटे में मिक्स वक्त ध्यान रखें कि मिर्च के बीज आटे में मिक्स ना हो। जब भी आप आटा निकाले उसे छन्नी छान लें।

फ्रिज में स्टोर करें आटा

    अगर आप 4 से 5 महीने के लिए आटा स्टोर करना चाहती हैं तो इसे फ्रिज में रख दें। इसके लिए आप आटे को छोटे-छोटे डिब्बे में ट्रांसफर कर दें। आप इसे फ्रिज में रख दें, ऐसा करने से आटे जल्दी खराब नहीं होंगे

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com