किचन में नहीं होंगे कॉकरोच, करें ये काम


Shadma Muskan
2023-02-09,16:53 IST
www.herzindagi.com

    किचन की नियमित सफाई करने के बावजूद कॉकरोच निकलते ही रहते हैं। कई बार कॉकरोच किचन में रखे सामान को दूषित कर देते हैं। अगर आप भी सिंक की नाली से निकलने वाले कॉकरोच से परेशान हैं, तो आपके इस लेख में बताए गए टिप्स काम आ सकते हैं।

करें लौंग का इस्तेमाल

    आमतौर पर हर घर में खाना पकाते वक्त लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। कॉकरोच भगाने के लिए भी आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, कैसे करें? आइए जानते हैं?

सामग्री

  • लौंग- 10
  • नीम का तेल- 2 चम्मच

विधि

    बस कॉकरोच वाली जगह के आसपास नीम के तेल में डीप करके लौंग को रख देना है। इसकी गंध से कॉकरोच छूमंतर हो जाएंगे। अगर लौंग की महक खत्म हो जाए तो आप उसकी जगह नई लौंग रख दें।

केरोसिन भी है अच्छा ऑप्शन

    यूं तो केरोसिन को घर के काम के लिए कम से कम इस्तेमाल किया जाता है। पर कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में केरोसिन बहुत फायदेमंद है। आपको घर के जिस भी हिस्से में सबसे ज्यादा कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री

  • केरोसिन- 1 कप
  • पानी- आधा कप

विधि

    घर के जिस भी हिस्से में सबसे ज्यादा कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां केरोसिन से स्प्रे कर दें। कुछ घंटो तक केरोसिन की महक आती रहेगी, जिससे कॉकरोच गायब हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा और नीम आएगा काम

    आप बेकिंग सोडा और नीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस पानी, नमक, नीम के तेल का इस्तेमाल करना होगा।

सामग्री

  • 1 कप- बेकिंग
  • 1 कप- पानी
  • 1/2 कप- नमक
  • 100 ग्राम- नीम का तेल

विधि

    एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें। अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। इससे यह समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com