जली हुई कढ़ाही को 5 मिनट में ऐसे करें साफ


Shadma Muskan
2023-01-03,14:01 IST
www.herzindagi.com

    कई बार जल्दबाजी में खाना ज्यादा पक जाता है या फिर कढ़ाही जल जाती है। ऐसे में कढ़ाही को साफ करने में काफी मेहनत लग जाती है, लेकिन आप सिर्फ 5 से 10 मिनट में जली हुई कढ़ाही को इन इंग्रीडिएंट्स की मदद से क्लीन कर सकती हैं।

सिरका

    सिरके में मौजूद कीटाणुनाशक और डियोडराइजिंग गुण जली हुई कढ़ाही को आसानी से साफ करते हैं। इसके लिए आधा कप विनेगर और आधा कप पानी जली हुई कढ़ाही में डालें और गैस पर रखें। 2 मिनट तक पका लें और पानी डालकर जूने से साफ करें।

बेकिंग सोडा

    किचन में बेकिंग सोडा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कढ़ाही को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको गर्म पानी के साथ 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 10 मिनट के लिए रखना है।

नींबू का रस

    नींबू देखने में भले ही छोटा-सा लगे, लेकि यह बड़े-बड़े दाग को साफ कर सकता है। खासतौर से, मुश्किल दाग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप भी नींबू का रस या नींबू के छिलके का उपयोग करके जली हुई कढ़ाही को साफ कर सकती हैं।

प्याज का रस

    खाना बनाते वक्त अगर आपकी कढ़ाही जल गई है, तो इसे प्याज की मदद से क्लीन किया जा सकता है। सबसे पहले आप बर्तन को आधे प्याज से रगड़ें और फिर इसे प्याज के रस में कुछ देर के लिए ऐसे ही भीगने दें।

कोल्ड ड्रिंक

    अगर आपकी कढ़ाही ज्यादा जल गई है तो इसे साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस थोड़े टाइम के लिए कोल्ड ड्रिंक को कढ़ाही में डालें। 5 मिनट बाद स्क्रब से कढ़ाही को साफ कर लें।  

ईनो

    ईनो को पीने के साथ-साथ काली कढ़ाही की सफाई के लिए भी ईनो कमाल की चीज है। ईनो से कालापन साफ करने के लिए कढ़ाही को गैस स्टोव पर रखकर उसमें पानी डाल दें। इसके बाद पानी में 1 नींबू का रस और इनो डाल दें। बस आपकी कढ़ाही साफ हो गई है।

नमक का पानी

    कढ़ाही पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए आप नमक के पानी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए गर्म-गर्म पानी में 3 से 4 चम्मच नमक डालकर तैयार किया गया लिक्विड लाइट निशान हटा देता है। आप इससे कढ़ाही को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

    अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें HerZindagi.com के साथ।