गणतंत्र दिवस पर बनाएं ये स्वीट डिशेज


Smriti Kiran
2023-01-26,10:18 IST
www.herzindagi.com

    26 जनवरी हर भारतीय के लिए गौरवान्वित करने वाला दिन है। इस दिवस को बहुत ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। आइए जानें इस दिन को खास बनाने वाले कुछ स्वीट डिशेज के बारे में-

जलेबी

    जलेबी भारत की सबसे मशहूर स्वीट डिश है। इसके स्वाद के बिना गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन ही अधूरा लगता है।

मोतीचूर लड्डू

    वैसे तो मोतीचूर लड्डू हर फंक्शन को खास बना देता है, लेकिन खासतौर पर गणतंत्र दिवस पर इसे बच्चे व बड़े हर कोई खाना पसंद करते हैं।

रबड़ी

    गणतंत्र दिवस पर देसी रबड़ी भी खूब खाई जाती है। आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं।

तिरंगा बर्फी

    तिरंगा बर्फी गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर खूब मिलती है। इस बर्फी से पूरा बाजार सजा हुआ होता है। बच्चे इस मिठाई को खाना खूब पसंद करते हैं।

ड्राई फ्रूट्स बर्फी

    26 जनवरी यानि कि गणतंत्र दिवस को ड्राई फ्रूट्स के बर्फी के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसे घर पर बनाना भी आसान है।

मीठी बूंदी

    गणतंत्र दिवस पर कलरफुल मीठी बूंदी बहुत खाई जाती है। स्कुलों व कॉलेजों में मीठी बूंदी इस दिन सभी के बीच बांटी भी जाती है।

रसगुल्ला

    26 जनवरी के दिन व्हाइट रसगुल्ला बाजारों में खूब मिलता है। रस वाले या फिर सूखा दोनों ही स्वाद में लाजवाब लगते हैं।

    आप भी इन स्वीट्स का स्वाद लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com