रिस्ट वॉच से पाएं स्टाइलिश लुक


Bhagya Shri Singh
2022-01-27,19:32 IST
www.herzindagi.com

    रिस्ट वॉच से भी आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। पर्सनालिटी के हिसाब से रिस्ट वॉच चुनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें।

फ्लोरल वॉच

    फ्लोरल पैटर्न वाली वॉच काफी ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देती है। आप इन्हें ऑफिस या पारंपरिक मौकों के अलावा कहीं भी बिंदास होकर पहन सकती हैं।

बैंगल वॉच

    बैंगल वॉच काफी क्लासी दिखती है। बैंगल वॉच शादियों में, ऑफिस में डिजाइन के हिसाब से पहनी जा सकती है।

रोज गोल्ड वॉच

    गोल्डन और सिल्वर वॉच तो काफी पहन ली होगी अब ट्राई करें रोज गोल्ड वॉच। ये काफी स्टाइलिश दिखती है।

लेदर स्ट्रैप वॉच

    लेदर स्ट्रैप वॉच को आप ऑफिस में या कैजुअल लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पेस्टल शेड वॉच

    पेस्टल शेड वॉच आपके हर आउटफिट के साथ मैच करेगी। ये मस्ट हैव वॉच है।

स्पोर्ट्स वॉच

    स्पोर्ट्स वॉच आपको स्पोर्टी और कूल लुक देगी। बिंदास स्टाइल के लिए स्पोर्ट्स वॉच स्टाइल करें।

स्मार्ट वॉच

    स्मार्ट वॉच ना केवल आपकी सेहत का ख्याल रखेगी बल्कि समय भी बताएगी।

पर्ल वॉच

    पर्ल वॉच आपको काफी एलीगेंट और रॉयल लुक देगी। साड़ी या सूट के साथ पर्ल वॉच काफी सुंदर लगेगी।

पायलट वॉच

    अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो पायलट वॉच पहनें। इसमें फ्लाइट टाइम, कंपास, जीपीएस, पायलट की लॉगबुक और हवाईअड्डा डेटाबेस देखा जा सकता है।

वॉच चुनते वक्त ध्यान रखें

    वॉच हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें तभी वॉच आपको स्टाइलिश लुक दे पाएगी।

मौके के हिसाब से पहनें

    रिस्ट वॉच हमेशा मौके के हिसाब से पहनें। शादियों में बैंगल वॉच, स्पोर्ट्स वॉच फ्रेंड्स के साथ, स्मार्ट वॉच के वक्त पहनें।

स्टाइल के अनुसार चुनें घड़ी

    रिस्ट वॉच हमेशा अपने स्टाइल के अनुसार ही चुनें। ऐसा करने से आप अपने लुक को ज्यादा खास बना पाएंगी।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ