सेलेब्स की तरह स्टाइल करें विंटर ड्रेसेस


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,21:42 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियां आने वाली हैं। ऐसे में आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस के ये लुक्स कैरी कर विंटर्स में दिख सकती हैं ज्यादा स्टाइलिश।

आलिया भट्ट

    आलिया भट्ट ने सफेद स्वेटर के साथ मैचिंग कैप पहनी है। आप भी विंटर्स में आलिया का ये मिनिमल स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।

नुसरत भरूचा

    नुसरत भरूचा ने हूडेड क्रॉप स्वेट शर्ट के साथ पिंक शॉर्ट्स कैरी किए हैं। गुलाबी सर्दियों में आप उनका ये स्टाइल पहन सकती हैं।

सारा अली खान

    सारा अली खान ने फ्रिल वाला वूलेन पोंचों कैरी किया है। डेनिम जींस और लॉन्ग बूट्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।

सोनम कपूर

    सर्दियों में लॉन्ग कोट मस्ट हैव है। ऐसे में सोनम कपूर की तरह ऐसा लॉन्ग कोट आप कई ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

कंगना रनौत

    सर्दियों की शादी में आप कंगना रनौत का ये लुक कैरी कर सकती हैं। हैवी फैब्रिक वाली साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज आपको सर्दी से बचाएंगे।

माधुरी दीक्षित

    गुलाबी सर्दियों के किसी फेस्टिवल में आप माधुरी दीक्षित का ये लुक भी कैरी कर सकती हैं। बेल्ट और कोटी साड़ी को यूनीक लुक दे रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा

    प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक पैंट के साथ टैन ब्लेजर पेयर किया है। स्टैक्ड ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप उनके लुक को प्रोफेशनल टच दे रहे हैं. विंटर्स ने ऑफिस में ये लुक आप कैरी कर सकती हैं।

अनुष्का शर्मा

    अनुष्का शर्मा ने प्रिंटेड क्रॉप जैकेट को स्टाइल किए है। आप भी विंटर्स में मोनोटोनी ब्रेक करने के लिए उनका ये लुक अपना सकती हैं।

ऐश्वर्या राय

    ऐश्वर्या राय पर ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाला ये रेड हाई लो जैकेट काफी सूट कर रहा है। डेनिम जींस के साथ रेड हील्स लुक को स्टाइलिश बना रही हैं।

कृति खरबंदा

    कृति खरबंदा का ये ऑफ शोल्डर टैन स्वेटर भी काफी स्टाइलिश दिख रहा है।

कृति सेनन

    कृति सेनन की तरह टैन जैकेट के साथ ब्लैक लेदर पैंट सर्दियों में आपको स्टाइलिश लुक देगी।

रश्मिका मंदाना

    रश्मिका मंदाना की तरह आप सर्दियों में स्कार्फ को गले में स्टाइल कर सकती हैं।

कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ की तरह आप सेफ्टी पिन की तरह हुक वाले इस डबल शेड स्टाइलिश स्वेटर को वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर

    हल्की सर्दियों में आप श्रद्धा कपूर का ये डेनिम ऑन डेनिम लुक भी कैरी कर सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें