विंटर में ट्रेडिशनल ड्रेसेस ऐसे करें स्टाइल
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,17:48 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों में ट्रेडिशनल ड्रेसेस को थोड़ा स्टाइल के साथ कैरी करें और दिखें सबसे अलग।
डेनिम जैकेट
ब्लू डेनिम जैकेट हर ड्रेस के अच्छी लगती है। आप इसे सूट और वेस्टर्न वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
लेदर जैकेट
लेदर जैकेट को आप ऑफिस वियर के अलावा साड़ी और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ओवर कोट
चूड़ीदार सूट, साड़ी या वेस्टर्न वियर हो एक प्रॉपर ओवर कोट हर ड्रेस के साथ अच्छा लगता है।
वूलेन अंगरखा स्टाइल कोटी
ब्राइट कलर की अंगरखा स्टाइल वूलेन कोटी बनवाएं। इस साड़ी या सूट के साथ पूरे स्वैग से स्टाइल करें।
टर्टल नेक टॉप
सर्दियों में साड़ी को टर्टल नेक टॉप के साथ स्टाइल करें। आप इस टॉप के साथ वाइब्रेंट स्कर्ट को भी टीम अप कर सकती हैं।
शॉर्ट जैकेट
लहंगे को आप डिजाइनर शॉर्ट जैकेट के साथ कैरी करें। आपका ये डिफरेंट स्टाइल कर किसी का दिल जीत लेगा।
स्कीवी
ब्लैक स्कीवी के साथ ब्राइट कलर का मल्टीकलर लहंगा स्टाइल करें। इसके साथ मल्टीलेयर ज्वेलरी स्टाइल करें।
पोंचों
सर्दियों में कलरफुल पोंचों को अपनी वार्डरोब में शामिल करें। ये आपको डिफरेंट लुक देंगें। आप इन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
वूलेन केप टॉप
सर्दियों में आप केप टॉप के साथ लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं।
स्टाइलिश स्टॉल
सर्दियों में हैवी शाल की जगह स्टॉल कैरी करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
बॉम्बर जैकेट
प्लाजो सूट या मॉडर्न लहंगे के साथ आप प्रिंटेड बॉम्बर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।
वूलेन ब्लाउज
सर्दियों में पार्टी में आप हैवी साड़ी के साथ वूलेन ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें