विंटर वेडिंग में ऐसे हो तैयार, दिखेगी अप्सरा
Nikki Rai
2023-01-15,07:47 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों के मौसम में शादी के फंक्शन में तैयार होना थोड़ा सा मुश्किल होता है। ठंड के मारे सही से स्टाइल होने में दिक्कत होती है। अगर आप भी इस बात से परेशान है, तो हमारे स्टाइलिंग टिप्स को आप भी फॉलो करें-
ब्लेजर साड़ी
आजकल सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह की ब्लेजर साड़ी काफी ट्रेंड में है। इसे आप भी ट्राई करके शादी में कूल लगेंगी।
वेलवेट लंहगा ब्लाउज
सर्दियों में वेलवेट लंहगा काफी पहने जाते हैं। ये दिखने में भी अच्छे होते हैं, साथ ही ये बॉडी को भी गरम रखते हैं। इसे पहनकर आप शादी फंक्शन का माहौल गरम कर सकती हैं।
फुल बॉडी लहंगा
अगर आप ठंड से बचते हुए खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको इस तरह के फुल बॉडी लहंगा ट्राई करने चाहिए। इससे आपकी पूरी बॉडी ठंड से बची रहेगी।
फुल स्लीव लहंगा
अगर आप फैशन को कायम रखते हुए कूल दिखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह के फुल स्लीव ऑफ शोल्डर लहंगा ट्राई करने चाहिए।
वेलेवट साड़ी
अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं, तो आपको इस वेडिंग सीजन में वेलवेट साड़ी ट्राई करनी चाहिए। इसे पहनकर आप अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
रेड वेलवेट लहंगा
इस तरह के वेलवेट लहंगा पहनकर आप शादी के माहौल में गरमाहट ला सकते हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
श्रग लहंगा
आप शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह के ट्रेंडिंग श्रग लहंगा इस बार जरूर ट्राई करने चाहिए।
आप भी इस वेडिंग सीजन में इस तरह से तैयार हो सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com