साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैसे ड्रैप किया जा सकता है यह आप विद्या बालन के इन 8 साड़ी लुक्स को देख कर सीख सकती हैं
@balanvidya/instagram
फैशन डिजाइनर आरती विजय गुप्ता की डिजाइन की हुई इस ग्रे साड़ी को विद्या बालन ने धोती स्टाइल में मैचिंग का क्रॉप टॉप के साथ ड्रैप किया है
@balanvidya/instagram
विद्या बालन ने हैंड प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी को सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में पिंटेड ब्लाउज के साथ ड्रैप किया है
@balanvidya/instagram
फैशन डिजाइनर आयूष केजरीवाल की इस प्रिंटेड साड़ी को विद्या बालन ने सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में डीप राउंड नेक ब्लाउज के साथ पहना है। साड़ी के बॉर्डर की लेस डिटेलिंग इसे बेहद ग्रेसफुल लुक दे रही है
@balanvidya/instagram
विद्या बालन ने फैशन लेबल 'हाल्फ फुल कर्व' की साड़ी, क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है। साड़ी पर रेशम के धागे से एम्ब्रॉयडरी के साथ ही बीड्स और सीक्वेंस वर्क की गई है
@balanvidya/instagram
विद्या ने साड़ी को अलग तरह से ड्रैप करते हुए इसे मैचिंग कोट के साथ पहना है। यह साड़ी फैशन ब्रांड 'जेड' की डिजाइन की हुई है
@balanvidya/instagram
विद्या ने साड़ को सिंपल अंदाज में ड्रैप किया है और साथ में ब्लैक क्रॉप जैकेट कैरी की है। साड़ी ड्रैप करने का यह अंदाज बेहद अलग और एलिगेंट है।
@balanvidya/instagram
फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल की डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी को विद्या ने रॉयल ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ क्लब किया है जो वाइब्रेंट और यूथफुल लुक दे रहा है
@balanvidya/instagram
फैशन लेबल 'रॉ मैंगो' की इस डिजाइनर ब्लैक साड़ी को विद्या बालन ने बहुत ही ग्रेसफुली लॉन्ग ब्लैक श्रग के साथ कैरी किया है
@balanvidya/instagram