एक्ट्रेस का साड़ी स्टाइल है सबसे जुदा
Megha Jain
2023-02-09,15:39 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रियल और रील लाइफ में ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नजर आती हैं। लेकिन, एक्ट्रेस का देसी अंदाज भी सबसे जुदा है। चलिए, वेडिंग सीजन के मौके पर आपको उनके कुछ साडी़ लुक्स दिखाते हैं जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे -
कांजीवरम पिंक साड़ी
उर्वशी ने कांजीवरम पिंक कलर की साड़ी कैरी की है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
पर्पल साड़ी
उर्वशी ने पर्पल प्री-स्टिच्ड सीक्वन साड़ी कैरी की है। इसके साथ सिंगल स्ट्रैप वाला मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। इस लुक को उन्होंने हाई-पोनीटेल से कंप्लीट किया है।
कांजीवरम साड़ी
उर्वशी ने ऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी की है। इस लुक के साथ मैचिंग ज्वेलरी में वे पूरी तरह से खूबसूरत भारतीय नारी लग रही हैं।
येलो साड़ी
उर्वशी ने येलो कलर की साड़ी कैरी की है। इस साड़ी पर प्रिंटेड वर्क किया गया है। इसके साथ का नेट का ब्लाउज पेयर किया है।
सीक्वन पर्पल साड़ी
एक्ट्रेस ने सीक्वन वर्क में पर्पल कलर की साड़ी कैरी की है। इसके साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज भी बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है।
गोल्डन साड़ी
एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की साड़ी का पैटर्न एकदम प्लेन था। इस साड़ी के पल्लू पर ब्लिंग पैटर्न है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बस्टियर ब्लाउज पहना है।
ग्रीन साड़ी
उर्वशी ने ग्रीन कलर की साड़ी के साथ स्ट्रेपलेस ब्लाउज कैरी किया है। इस लुक के साथ उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स पेयर किए हैं जो कि बेहद खूबसूरत हैं।
अगर आप भी वेडिंग सीजन में साड़ी कैरी करना चाहते हैं तो, उर्वशी के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com