इतनी तरह के होते हैं महिलाओं के अंडरवेयर
Manisha Verma
2023-03-03,11:10 IST
www.herzindagi.com
अक्सर महिलाएं अपनी ब्रा पर तो काफी ध्यान देती हैं और उन पर पैसे भी काफी खर्च करती हैं लेकिन पैंटी पर उतना ध्यान नहीं देती हैं। यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तरह की पैंटीज़ के बारे में जिनके बारे में हर महिला को पता होना चाहिए।
बॉय शॉर्ट्स
आदमियों के बॉक्सर्स से इंस्पायर्ड ये अंडरवेयर सुपर कंफर्टेबल होते हैं। इनमें आपको पूरा आराम और पूरी कवरेज मिलती है इसलिए इन्हें आप अपनी डेली लाइफ में पहन सकती हैं।
क्लासिक ब्रीफ्स
ये वो नॉर्मल अंडरवेयर हैं जिन्हें आप सबसे ज़्यादा खरीदती हैं, जो आमतौर पर आपको 2, 3 या 5 के सेट में मिलते हैं।
हिप्सटर्स
ये आपके डेलीवेयर के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। ये लो-राइज़ पैंटीज़ होती हैं जिनमें साइड कवरेज काफी अच्छा होता है और पीछे की तरफ भी ये ठीक-ठाक कवरेज देती हैं।
थॉन्ग्स
सेक्सी और रोमांटिक मोमेंट्स को और स्पाइस-अप करने के अलावा थॉन्ग्स फिटेड आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं।
फ्रेंच-कट पैंटी
इन्हें हाई-कट पैंटीज़ के नाम से भी जाना जाता है जो 80 के दशक का एक पॉपुलर स्टाइल है। ये नॉर्मल पैंटीज़ के मुकाबले ये थोड़े हाई-वेस्ट होते हैं और लेग-होल्स में भी हाई-कट होता है जो सर्कुलेशन के लिए बेहतर है।
जी-स्ट्रिंग
ये लगभग थॉन्ग्स के जैसे ही होते हैं लेकिन इनमें नाममात्र की कवरेज होती है। बहुत सारे लोग इस तरह के अंडरवेयर में सहज महसूस नहीं करते हैं लेकिन अगर आपको इसकी आदत पड़ जाए तो आप इन्हें कई तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
कंट्रोल ब्रीफ्स
ये बेहद कंफर्टेबल और फंक्शनल अंडरवेयर है जिसमें एक चौड़ी और टाइट इलास्टिक होती है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ है कि ये आपके बेली रोल्स को कंसील करने में मदद करते हैं।
अगर आप भी इसी तरह की स्टोरी पढ़ना चाहते हैं जुड़े रहे Herzindagi.com के साथ और इस स्टोरी को ज़रूर शेयर करें।