नुसरत का गॉर्जियस लुक ट्राई करें
Smriti Kiran
2022-01-25,23:11 IST
www.herzindagi.com
मॉडल और एक्ट्रेस, नुसरत जहां स्टाइल के मामले में बिल्कुल हटके हैं। वेस्टर्न से लेकर एथिनिक लुक में इनका फैशन सेंस कमाल का है। आइए देखते नुसरत के खूबसूरत लुक को, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी लुक
नुसरत के इस साड़ी लुक को आप भी फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं। सिंपल मेकअप में नुसरत का यह ट्रेडिशनल लुक कमाल का लग रहा है।
वेस्टर्न स्टाइल विद डेनिम जैकेट
नुसरत यह वेस्टर्न स्टाइल में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। येलो कलर की यह ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट आप भी ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल सूट विद हैवी वर्क दुपट्टा
सिंपल सूट के साथ हैवी वर्क दुपट्टा पर नुसरत काफी सुंदर दिख रही हैं। यह सिंपल स्टाइल को आप भी हैवी झुमके के साथ कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक टॉप विद ब्लू डेनिम जींस
इसमें नुसरत ने ब्लैक टॉप को ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक बूट पहना है। इस सिंपल स्टाइल को आसानी से कॉपी किया जा सकता है।
साड़ी लुक विद न्यूड मेकअप
न्यूड मेकअप के साथ नुसरत यह कॉन्ट्रास्ट साड़ी लुक में बहुत सुंदर दिख रही हैं। साथ में कंगन का स्टाइल काफी स्टाइलिश लग रहा है।
ब्लैक सूट विद हैवी ईयररिंग्स
फूल स्लीव ब्लैक सूट विद हैवी ईयररिंग्स में नुसरत का यह लुक काफी अट्रेक्टिव लग रहा है। इस तरह आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
साड़ी विद पफी स्लीव्स ब्लाउज
पफी स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी का यह लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लुक देगा।
फॉर्मल स्टाइल
नुसरत का यह फॉर्मल स्टाइल से आप भी फॉर्मल ड्रेस का आइडिया ले सकती हैं। यह काफी स्मार्ट लुक देता है।
कुर्ती विद स्कर्ट स्टाइल
कुर्ती के साथ स्कर्ट का स्टाइल काफी चलन में है। नुसरत ने फूल स्लीव कुर्ती के साथ मल्टीकलर की स्कर्ट कैरी की हैं।
लाइनिंग वेस्टर्न ड्रेस
लाइनिंग वाले वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस में नुसरत काफी अच्छी दिख रही हैं। यह स्टाइल को आप भी कैरी कर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।
सिल्क साड़ी लुक
फेस्टिव सीजन के लिए नुसरत का यह सिल्क साड़ी लुक काफी बेहतर लगेगा। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी यूनीक लुक को डिफाइन करेगा।
ड्रेस विद हैट
अगर आप समुद्र के किनारे घूमने जा रहे हैं तो नुसरत का यह सिंपल स्टाइल विद हैट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें