ओवल फेस के टॉप हेयरस्टाइल


Smriti Kiran
2022-01-25,23:28 IST
www.herzindagi.com

    खूबसूरत लुक को खास बनाने में आउटफिट, मेकअप के साथ हेयरस्टाइल का भी एक अहम रोल होता है। लेकिन हर हेयरस्टाइल हर महिला के ऊपर नहीं जंचता है।

    ऐसे में अगर आपका फेस कट ओवल शेप का है तो आज हम ओवल शेप के लिए कुछ हेयरस्टाइल के बारे में बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी स्टाइलिश लग सकती हैं।

सेंटर पार्टिंग ओपन स्लीक लुक

    अगर आप ऑफिस या किसी प्रोफेशनल मीटिंग के लिए गार्जियस लुक चाहती हैं, तो यह हेयरस्टाइल ट्राई करें। इसके लिए आप बालों की सेंटर पार्टिंग करके बालों को स्ट्रेट लुक दें।

लॉन्ग लेयर्स

    लॉन्ग लेयर्स के साथ आप कई डिफरेंट तरह की हेयरस्टाइल एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यह हल्के वेवी बालों पर अच्छा लगता है।

बन हेयरस्टाइल

    अगर आपको लूज ओपन हेयर्स रखने में दिक्कत होती है तो आप बन हेयरस्टाइल बना सकती है। हाई बन, लो बन, ब्रेडेड बन से लेकर मैसी बन कई तरह के बन को बना सकती हैं।

स्लीक लॉन्ग बॉब

    यह हेयरस्टाइल कई सेलिब्रिटी भी ट्राई करती है। स्लीक बन हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। यह गोल चेहरे वालों पर काफी सूट करता है।

मीडियम कट विद हेवी लेयर्स

    मीडियम कट में बहुत से लेयर्स होते हैं। इस हेयर कट में बालों को अलग-अलग लेंथ के हिसाब से काटा जाता है।

द लोब

    यदि आप अपने बालों को कम लेंथ में रखना पसंद करती हैं तो आप शॉर्ट लोब ट्राई कर सकती हैं। यह काफी अच्छा लुक देगा।

साइड स्वेप्ट बैंग

    यह हेयर स्टाइल आपके लुक को शानदार बनाएगा। इसमें ध्यान रखें कि बैंग एक साइड की तरफ ही हो।

हाई पोनीटेल

    यह हेयरस्टाइल हर उम्र की महिला और आउटफिट पर सूट करता है। आप इसे पार्टी से लेकर नॉर्मल ऐसे भी ट्राई कर सकती हैं।

पिक्सी कट

    यह आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देगा। आजकल यह हेयरस्टाइल लड़कियों में कापी पॉपुलर है।

हेडबैंड हेयरस्टाइल

    गोल फेस पर यह हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। यह हेयर कट वेस्टर्न ड्रेस पर ज्यादा सूट करता है।

    अगर आपके बाल लंबे हैं तो यह हेयर कट आप पर खूब जंचेगा। इसके साथ कर्ल खूबसूरत लुक देगा।

    अगर आपका भी फेस ओवल शेप का है तो इन हेयरस्टाइलों को फॉलो कर सकते हैं। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।