फ्लोरल ज्वेलरी से ऐसे करें श्रृंगार
Bhagya Shri Singh
2022-01-24,18:57 IST
www.herzindagi.com
फ्लोरल ज्वेलरी आजकल ट्रेंड में हैं। दुल्हनें भी अपनी शादी की रस्मों में ऐसे ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं।
फ्लोरल ज्वेलरी आइडिया
अगर आप भी बिना तामझाम के नेचुरल लुक चाहती हैं तो इन फ्लोरल ज्वेलरी आइडिया को अपना सकती हैं।
गुलाबी और सफेद फ्लोरल ज्वेलरी
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी हल्दी सेरेमनी में गुलाबी और सफेद फूलों से बनी ज्वेलरी पहनी थी।
फ्लोरल टियारा
बिपाशा बसु ने शादी की रस्मों में नेचुरल लुक के लिए फूलों से बना सुंदर टियारा पहना था।
गुलाब और बेला की फ्लोरल ज्वेलरी
एक्ट्रेस सना खान ने लाल गुलाब और बेला के फूलों की बनी फ्लोरल हेयर ज्वेलरी कैरी की है।
मल्टी कलर फ्लोरल ज्वेलरी
कई रंग के फूलों और बीड्स से बनी ये ज्वेलरी किसी भी दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है।
पिंक फ्लोरल ज्वेलरी
नेहा कक्कड़ ने पिंक फूलों का सुंदर मांगटीका और इयररिंग कैरी किए हैं।
गौहर खान की फ्लोरल ज्वेलरी
गौहर खान ने भी हल्दी सेरेमनी में पीले, सफेद और गुलाबी रंग की फ्लोरल ज्वेलरी कैरी की थी।
यलो कलर फ्लोरल ज्वेलरी
पीले रंग के फूलों से बनी ये फ्लोरल ज्वेलरी भी आपको बेहद खास लुक देगी।
व्हाइट एंड रेड फ्लोरल ज्वेलरी
लाल गुलाब और सफेद फूलों से बनी दुल्हन की सारी ज्वेलरी उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही हैं।
हैंड फ्लोरल ज्वेलरी
लाइट पिंक रोज और छोटे फूलों से बनी ये फ्लोरल ज्वेलरी कंगन की तरह दिख रही है।
हेयर फ्लोरल ज्वेलरी
हेयर ब्रेड में लगी इस फ्लोरल ज्वेलरी की वजह से बालों की सुंदरता में चार चांद लग रहे हैं।
नथ फ्लोरल ज्वेलरी
भावी दुल्हन ने यहां आर्टिफिशियल फूलों से बनी फ्लोरल नथ और ज्वेलरी कैरी की है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें