छठ पूजा में यूं करें स्टाइल


Smriti Kiran
2022-01-26,21:41 IST
www.herzindagi.com

    छठ पूजा सुहागिनों के लिए एक बड़ा फेस्टिवल है। यह ज्यादातर बिहार और यूपी राज्य में मनाया जाता है।

    इस दिन सभी ट्रेडिशनल तरीके से तैयार होते हैं, खासकर सुहागिनें। आज हम बताएंगे छठ पूजा के लिए तैयार होने के टिप्स।

पारंपरिक ड्रेस पहनें

    इस पूजा के दौरान काफी चलना पड़ता है और पानी में भी जाना होता है। ऐसे में स्टाइल के साथ कम्फर्टेबल लंहगा या साड़ी पहनें।

ज्वेलरी का सिलेक्शन

    छठ पर्व पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए गोल्ड, कुंदन या पोल्की का चोकर सेट पहनें। यह पारंपरिक लुक के साथ स्टाइलिश भी लगेगा।

पायल और कंगन स्टाइल

    अलग दिखने के लिए हैवी पायल और साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां या गोल्ड कलर वाले कंगन पहनें।

वाटरप्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल

    छठ में भारी भीड़ होती है। ऐसे में गर्मी और पसीना आना आम बात है। इसके लिए वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें।

मेकअप

    इस पूजा में ग्लॉसी या न्यूड मेकअफ भी कर सकती हैं लेकिन ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ थोड़ा हैवी मेकअप भी अच्छे लगेंगे।

हेयर स्टाइल

    छठ पूजा पर बाल खुले रख सकते हैं, लेकिन इसे कैरी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में बन बनाएं या फिर साइड चोटी करें।

बिंदी लुक

    पूरा श्रृगांर एक बिंदी के बिना अधूरा लगता है। छठ पूजा पर यूनीक बिंदी लगाकर अपने लुक को परफेक्ट बनाइए।

पीला सिंदूर

    अगर आप छठ कर रहीं हैं तो इस पर्व के मान्यतानुसार माथे पर पीला सिंदूर लगाएं। इस पूजा में ये खास महत्व रखता है।

पैरों में बिछिया पहनें

    बिछिया के ट्रेडिंग डिजाइन को देखते हुए इसे पहनें। ये सुहागिनों की सभी खास श्रृगांरों में एक है।

पैरों में लगाएं आलता

    सुहागिनों का श्रृगांर आलता के बिना फीका लगता है। इसलिए इस ट्रेडिशनल पर्व पर आलता जरूर लगाएं।

कम्फर्टेबल फुटवियर पहनें

    वैसे तो इस फेस्टिवल में कोई फुटवेयर्स कैरी नहीं करता है, लेकिन अगर फुटवेयर पहन रहें हैं तो आरामदायक फुटवेयर का चुनाव करें।

    इस बार छठ पूजा में ऐसे तैयार हो कर देखिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी के लिए क्लिक करें herzindagi.com