टीना दत्ता से लें फैशन टिप्स
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का हर अंदाज है बेहद ग्लैमरस। देखिए उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें।
ब्लू साड़ी
गोल्डन वर्क वाली डूअल ब्लू कलर की साड़ी में टीना दत्ता का ट्रेडिशनल अवतार काफी प्यारा है।
हॉलीडे लुक
वैकेशन के दौरान टीना दत्ता का ये लुक आप ट्राई कर सकती हैं।
वेस्टर्न ड्रेस
ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड ट्राउजर में टीना दत्ता काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।
व्हाइट-ब्लैक ड्रेस
टीना दत्ता ने व्हाइट पेंसिल स्कर्ट के साथ ब्लैक शीयर टॉप कैरी किया है।
ब्लैक ऑफशोल्डर ड्रेस
इस ब्लैक ऑफशोल्डर ड्रेस में टीना दत्ता काफी कूल दिख रही हैं।
पिंक टॉप विथ प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट
टीना ने फुल स्लीव्स वाले पिंक टॉप के साथ फ्रिल वाली प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है।
स्टाइलिश लहंगा
टीना दत्ता ने लाइट ब्राउन से लेकर डार्क ब्राउन लाइन्स वाला स्टाइलिश ऑफ व्हाइट लहंगा कैरी किया है।
थाई हाई स्लिट ड्रेस
टीना दत्ता की इस ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है।
फॉर्मल लुक
टीना दत्ता ने कोट और पैंट के साथ लाइट ब्राउन कलर की हाई हील्स पहनी हैं, जो खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट कर रही हैं।
व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस
टीना दत्ता ने लटकन वाली व्हाइट कलर की स्टाइलिश व्हाइट ड्रेस पहनी है और इसे लेयर किया है।
ब्लैक मैक्सी ड्रेस
टीना दत्ता की इस ब्लैक मैक्सी ड्रेस को आप हर ओकेजन के लिए रि-क्रियेट करवा सकती हैं।
रफल्ड साड़ी
क्रीम, लाइट पिंक और ग्रे टोन की रफल्ड साड़ी में टीना का इंडो-वेस्टर्न लुक आप ऑफिस पार्टीज में कैरी कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ