स्वरा भास्कर के किलर लुक


Smriti Kiran
2023-03-01,11:24 IST
www.herzindagi.com

    हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी हुई है। एक्टिंग से ज्यादा विवादों में रही स्वरा की आइए देखें कुछ किलर स्टाइल-

ऑलिव ग्रीन ड्रेस

    ऑलिव ग्रीन कलर के हाई स्लीट शिफॉन ड्रेस में स्वरा का लुक बेहद किलर नजर आ रहा है। कर्ली हेयर मेसी बन लुक इस स्टाइल पर जंच रहा है।

पार्टी लुक

    गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में स्वरा का अंदाज ही अलग लग रहा है। पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट हो सकता है।

कुर्ता श्रग स्टाइल

    रेड वाइन कलर कुर्ता-पैंट के साथ स्वरा ने श्रग कैरी किया है, जिसमें वो शानदार लग रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप बी रिक्रिएट कर सकती हैं।

गाउन लुक

    डार्क रेड कलर गाउन में स्वरा किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। गोल्डन-सिल्वर मिक्स गले में हार, इस लुक को कम्प्लीट करते नजर आ रहे हैं।

रेड साड़ी लुक

    रेड कलर की साड़ी में स्वरा कमाल लग रही हैं। माथा पट्टी और हाथों में कंगन इस लुक को कम्प्लीट करते नजर आ रहे हैं।

अनारकली स्टाइल

    ब्लैक अनारकली के साथ ब्राउन दुपट्टा और सिल्वर की ज्वेलरी पहनी स्वरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

सिल्क लहंगा लुक

    पीच कलर के सिल्क लहंगा के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर दुपट्टा लिए स्वरा बेहद सुंदर लग रही हैं। गले में नेकलेस और दाहिने हाथ में कंगन इस लुक पर जंच रहे हैं।

    आप भी स्वरा के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com