महिलाओं के लिए बेस्ट हैं सनी के ये लुक्स
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन काफी स्टाइलिश हैं। मॉडर्न वीमेन उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
क्रॉप टॉप विथ पेंसिल स्कर्ट
सनी ने नॉट स्टाइल क्रॉप टॉप के साथ यलो पेंसिल स्कर्ट कैरी की है। मॉडर्न वीमेन के लिए ये परफेक्ट स्टाइल है।
रिप्ड जींस विथ टॉप
सनी ने टैंक टॉप को बेहद स्टाइलिश तरीके से ड्यूल रिप्ड जींस के साथ स्टाइल किया है। कैप उनका लुक एन्हांस कर रही है।
शर्ट ड्रेस
सनी इस व्हाइट शर्ट ड्रेस में काफी कूल दिख रही हैं। बेल्ट स्टाइल को एन्हांस कर रही है।
क्यूट पिंक ड्रेस
सनी ने बेटियों को बढ़ावा देने वाला लाइट पिंक टॉप को हॉट पिंक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है।
चेक ड्रेस
सनी ने ऑलिव ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पेंसिल स्कर्ट कैरी की है।
कलरब्लाक ड्रेस
सनी ने प्रिंटेड ऑरेंज और टील ब्लू कलरब्लाक ड्रेस स्टाइल की है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये स्टाइल परफेक्ट है।
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
सनी ने डीप रेड बॉडीकॉन ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक और बिग हूप्स स्टाइल किए हैं।
व्हाइट ड्रेस
सनी ने डीप वी-नेक शर्ट ड्रेस को प्रिंटेड बेल्ट के साथ काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है।
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस
सनी ने व्हाइट पैंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर स्टाइल किया है।
यलो पैंट सूट
सनी ने ब्लैक टॉप के साथ यलो पैंट सूट कैरी किया है। ऑफिस वियर के लिए आप उनके इस लुक को रिक्रियेट करवा सकती हैं।
सिल्वर जैकेट विथ चेक पैंट
सनी ने यलो टॉप के साथ चेक पैंट और सिल्वर जैकेट स्टाइल किया है। विंटर्स के लिए उनका ये लुक परफेक्ट है।
स्ट्राइप्स ड्रेस
सनी ने यलो एंड व्हाइट स्ट्राइप्स ड्रेस को हेयरबैंड और मैचिंग सैंडल के साथ स्टाइल किया है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com