कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ के लुक्स हैं कमाल
Smriti Kiran
2023-02-01,15:57 IST
www.herzindagi.com
कपिल शर्मा शो में कपिल की वाइफ का रोल करने वाली सुमोना अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश व ग्लैमरस हैं। आइए देखें उनकी कुछ तस्वीरें-
आउटिंग लुक
अगर आप आउटिंग पर जा रही हैं तो सुमोना चक्रवर्ती के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट टॉप के साथ येलो स्कर्ट में सुमोना प्यारी लग रही हैं।
पार्टी लुक
ब्लू शीमर ड्रेस पहनी सुमोना कमाल लग रही हैं। पार्टी के लिए आप भी इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
फ्लावर प्रिंट साड़ी
ग्रे कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ येलो स्लीवलेस ब्लाउज में सुमोना खूबसूरत नजर आ रही हैं।
मरून ड्रेस
मरून स्कर्ट के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर क्रॉप में सुमोना बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। पार्टी लुक के लिए यह स्टाइल परफेक्ट है।
प्रिंटिंग साड़ी
व्हाइट प्रिटिंग साड़ी में सुमोना बेहद सुंदर लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी किसी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
ग्रीन सूट लुक
ग्रीन सूट के साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके और मांगटिका लगाए सुमोना बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं।
हैवी वर्क सूट
अगर आप फंक्शन पर सूट पहनना चाहती हैं तो सुमोना के इस सूट लुक से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं।
सुमोना के इन लुक्स से आप स्टाइल के कुछ आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com