अनुपमा के ट्रेडिशनल लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Smriti Kiran
2022-01-25,23:16 IST
www.herzindagi.com
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' की फेम रुपाली गांगुली टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
यह अदाकारा की बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक के पीछे काफी लोग दिवाने हैं। इनके एथनिक लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ड्रेस विद हैवी ज्वेलरी
प्रिंटेड ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी में अनुपमा कमाल की दिख रही हैं। सिंपल मेकअप के साथ यह ड्रेस डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है। आप भी ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।
कुर्ती-जींस
कुर्ती- दुपट्टा के साथ जींस में अनुपमा का लुक ट्रेडिशनल के साथ काफी ट्रेंडी लग रहा है। एथनिक आउटफिट के साथ यह वेस्टर्न स्टाइल आप भी ट्राई कर सकती हैं।
येलो साड़ी विद लाल ब्लाउज
येलो साड़ी के साथ लाल कलर के ब्लाउज में अनुपमा ने बहुत सिंपल मेकअप साथ हल्की ज्वेलरी कैरी किया है। मोतियों की ज्वेलरी का यह फैशन आप भी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी स्टाइल विद गजरा
नीली साड़ी के साथ सिल्वर कलर की ज्वेलरी और गजरा अनुपमा पर बेहद सुंदर लग रहा है। आप भी इस स्टाइल को किसी ट्रेडिशनल इंवेट पर ट्राई कर सकती हैं।
लाल कुर्ता-प्लाजो विद दुपट्टा
लाल कुर्ता-प्लाजो के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लू-रेड मिक्स दुपट्टा में अनुपमा काफी सिंपल और ट्रेडिशनल दिख रही हैं। आप भी यह सिंपल स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
मराठी स्टाइल
अनुपमा का यह मराठी स्टाइल किसी खास इंवेट पर ट्राई कर सकती हैं। यह ट्रेंडी लुक के साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देगा।
फ्रॉक सुट स्टाइल
अनुपमा का यह स्काई ब्लू कलर के फ्रॉक सुट स्टाइल को आप भी कॉपी कर सकती हैं। सिंपल मैचिंग झुमके का साथ यह सुट स्टाइल काफी सुंदर लग रहा है।
रेड कलर सुट
सिंपल रेड कलर के सुट के साथ सिल्वर ईयररिंग्स बहुत अच्छे लग रहे हैं। साथ ही बालों का यह स्टाइल इस आउटफिट पर काफी जंच रहा है।
ब्लू साड़ी विद रेड ब्लाउज
ब्लू साड़ी विद रेड ब्लाउज के साथ अनुपमा ने मोतियों की माला पहनी हैं। साथ ही गजरा और मैचिंग चूड़ियां भी पहनी हैं। यह स्टाइल को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
हैवी डिजाइन लहंगा
हैवी डिजाइन के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ हैवी दुपट्टा का यह लहंगा स्टाइल आप भी किसी खास ऑकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। साथ ही स्मोकी आई लुक जरूर ट्राई करें।
ग्रीन साड़ी विद गोल्डन ज्वेलरी
सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी आप भी ट्राई करें। यह स्टाइल के साथ हेयर में गुलाब लगाकर कोई अच्छी हेयर स्टाइल करें।
आप भी अनुपमा के इन एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक व शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com