# ऋतु कुमार
ऋतु कुमार के गोमती नगर स्थित आउटलेट में डिजाइनर लहंगों के साथ पर्सनलाइज्ड लहंगे स्टिच कराने का ऑप्शन भी मिलता है। लहंगों के साथ यहां साड़ी और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स की एक बड़ी रेंज देखने को मिलती है।
# मदन लाल बल्लभ दास
प्री-वेडिंग से लेकर पोस्ट वेडिंग सेरेमनीज तक, यहां हर तरह के ओकेशन के लिए लहंगे उपलब्ध हैं। यहां अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से लहंगा स्टिच कराने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा यहां साड़ी, शरारा, गाउन और अनारकली ड्रेसेस के भी बेहतरीन ऑप्शन्स देखने को मिलते हैं।
# हजरतगंज में बीबा
डिजाइनर स्टोर बीबा में महिलाएं आकर्षक दामों में अपने लिए लहंगे खरीद सकती हैं। यहां साड़ी, सूट और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस जैसी ड्रेसेस की भी शॉपिंग की जा सकती है।
# इंदिरा नगर का Midha's Creation
यहां से दुल्हन और दुल्हन की सहेलियों के लिए एथनिक ड्रेसेस की शॉपिंग की जा सकती है। इस आउटलेट में इंट्रिकेट डिजाइन वाले खूबसूरत लहंगे देखने को मिलते हैं। यहां लहंगों के अलावा शरारा, गाउन और अनारकली ड्रेसेस भी ली जा सकती हैं।
# Soch
Soch अपने नाम के अनुरूप ऐसे खूबसूरत लहंगे ऑफर करता है, जिससे महिलाओं को मिलता है स्पेशल लुक। यहां शिफॉन, क्रेप, सिल्क, ब्रोकेड और कॉटन जैसे फैब्रिक में बेहतरीन एथनिक ड्रेसेस मिल जाती हैं, जिनकी प्राइस रेंज 5000 रुपये से शुरू होती है।
# Rohina The House
ब्राइडल वियर की अच्छी शॉपिंग के लिए Rohina The House का रुख कर सकती हैं। यहां ट्रडीशनल और इंट्रिकेट डिजाइन वाली पारपंरिक ड्रेसेस मिलती हैं। लहंगे यहां अफोर्डेबल दामों में मिल जाते हैं।
# Garha Bhandar
Garha Bhandar में नए डिजाइन्स के साथ भारतीय कारीगरों के यूनीक डिजाइन भी देखने को मिलते हैं। अनारकली और इंडो वेस्टर्न गाउन्स की एक बड़ी रेंज यहां देखने को मिलती है।
# Eesha Kunal Couture
यहां बढ़िया क्वालिटी की फैब्रिक में दुल्हन के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन वाले अनारकली ड्रेसेस और इंडो-वेस्टर्न गाउन्स देखने को मिलते हैं।
# Yoshita Couture
यहां पर लेडीज संगीत से लेकर कॉकटेल पार्टी तक, हर वेडिंग फक्शन के हिसाब से ड्रेसेस ली जा सकती हैं। इनमें डिजाइनर लहंगों से लेकर साड़ी और सूट उपलब्ध हैं।
# Anisha
अगर आप आकर्षक दामों में डिजाइनर ड्रेसेस चाहती हैं तो अनीशा इसके लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां पर साड़ी, गाउन और अनारकली ड्रेसेस अफोर्डेबल प्राइस में मिल जाती हैं।