पुरानी सिल्क साड़ी को ऐसे करें स्टाइल


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:30 IST
www.herzindagi.com

    मम्मी या दादी-नानी के जमाने की सिल्क साड़ी को नए तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो जानें ये टिप्स।

ज्वेलरी कैरी करें

    सिल्क साड़ी को नया लुक देने के लिए इसके साथ कोई ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करें।

ब्रालेट ब्लाउज पहनें

    पुरानी सिल्क साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ टीम-अप करें। इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।

हैवी चोकर सेट कैरी करें

    हल्की बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी को हैवी चोकर सेट के साथ पहनें। इससे आपका लुक एन्हांस हो जाएगा।

पोटली बैग लें

    सिल्क साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके साथ पोटली बैग लें। इससे आपको रिच लुक मिलेगा।

प्रिंटेड ब्लाउज कैरी करें

    दादी या नानी की कोई लाइट वेट सिल्‍क साड़ी है तो इसे आप फ्लोरल प्रिंट वाले फुल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

डिजाइनर ब्लाउज पहनें

    डिजाइनर हाल्टर नेक ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी कैरी करें। इससे आपको पुरानी साड़ी में भी नया लुक मिल जाएगा।

क्रॉप जैकेट के साथ करें पेयर

    क्रॉप जैकेट, श्रग या फिर केप के साथ पुरानी सिल्क की साड़ी को स्टाइल करें। आपका ये नया अंदाज सबको पसंद आएगा।

कमरबंद पहनें

    सिल्क की साड़ी को नया लुक देने के लिए इसके साथ कमरबंद पहनें। ये आपको फेस्टिव लुक भी देगा।

प्लेन सिल्क साड़ी करें स्टाइल

    पुरानी प्लेन सिल्क साड़ी को हेवी पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा।

पैंट साड़ी बनाएं

    सिल्क की साड़ी को पैंट साड़ी की तरह स्टाइल करें। आपका ये यूनीक स्टाइल हर किसी का दिल जीत लेगा।

पल्लू ड्रेपिंग हो खास

    अगर आपकी पुरानी सिल्क साड़ी का पल्लू हैवी है तो इसे आगे की तरफ खोल कर लें।

स्कर्ट साड़ी बनवाएं

    पुरानी सिल्क साड़ी को आप बुटीक में देकर स्कर्ट साड़ी भी बनवा सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ