इस साउथ एक्ट्रेस के लुक्स पर आ जाएगा दिल


Nikki Rai
2023-03-06,16:11 IST
www.herzindagi.com

    केजीएफ 2 में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं श्रीनिधि शेट्टी अपनी सादगी से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनके सिंपल और सोबर लुक्स आपको भी दीवाना बना सकते हैं। आइए देखें उनके लुक्स-

रेड लहंगा विद श्रग

    इस रेड लहंगे में एक्ट्रेस बहुत ही कमाल की लग रही हैं। इसके साथ उऩ्होंने श्रग कैरी किया है। उनका ये लुक आप भी किसी ट्रेडिशनल ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू लहंगा

    इस लहंगे को एक्ट्रेस ने बहुत ही सिंपल तरीके से कैरी किया है। श्रीनिधि शेट्टी के इस अंदाज पर आप भी दिल हार बैठेंगे।

मरुन साड़ी

    इस मरुन साड़ी में श्रीनिधि कहर ढा रही हैं। इस लुक को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है।

व्हाइट सूट

    इस सिपंल व्हाइट सूट में रॉकी की हीरोइन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस पर उनकी ये अदाएं कमाल की है। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा कैरी किया है।

अनारकली सूट

    इस अनारकली सूट में श्रीनिधि बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बहुत ही खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की हैं।

ट्रेडिशनल साड़ी लुक

    इस ट्रेडिशनल साड़ी में श्रीनिधि बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गजरा बन और बहुत ही सिंपल चोकर ज्वैलरी कैरी की हैं।

ऑरेंड साड़ी

    इस सिंपल ऑरेंज साड़ी में श्रीनिधि कहर बरपा रही हैं। इसके साथ उऩ्होंने स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। उनकी ये अदाएं आपको कैसी लगीं।

    आप भी श्रीनिधि शेट्टी के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com