स्कार्फ/मफलर बांधने के स्टाइलिश तरीके


Ravi Kumar
2022-01-25,17:46 IST
www.herzindagi.com

    स्कार्फ/मफलर सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग यूज करते हैं। इनको बांधने के कई आसान तरीके हैं जिसके बारे में हम आज जानेंगे-

विंटर लुक्स

    स्कार्फ/मफलर विंटर सीजन में लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करते हैं। बस आपको अलग-अलग तरीकों के से कैरी करना आना चाहिए।

वुलेन स्कार्फ/मफलर

    अब स्कार्फ/मफलर भी कई स्टाइल में आ रहे हैं। आप अपने विंटर वार्डरोब में कम से कम 3-4 प्रकार के मफलर रखें।

स्कार्फ/मफलर के प्रकार

    हम यहां पर पहले कुछ कॉमन स्टाइल के स्कार्फ/मफलर के बारे में जान लेते हैं- चेक वाले मफलर स्ट्राइप्ड मफलर प्रिंटेड स्कार्फ सॉलिड मफलर

गले में लपेटे

    स्कार्फ को गले में राउंड करके लपेट लें। ये सबसे सिंपल तरीका है। फटाफट तैयार होने के लिए इस तरह से बांध लें।

गले के दोनों ओर लटकाएं

    मफलर या स्कार्फ को आप अपने गले के दोनों ओर लटका कर भी कैरी कर सकती हैं। ये बेहद आसान तरीका है।

टाई की तरह बांधें

    टाई की तरह एक सिंगल नोट बनाने के लिए पहले स्कार्फ को बीच से मोड़ें और फिर गले में डालकर दोनों नीचले हिस्से को मफलर के बीच से निकाल दें।

दुपट्टे की तरह कैरी करें

    आप गले में स्कार्फ को लटका लें। अब एक हिस्से को पीछे की ओर लटकने दें। ये भी सिंपल तरीका है।

लेफ्ट-राइट में लटकाएं

    स्कार्फ को एक बार गले में लटका लें। फिर लेफ्ट और राइट दोनों तरफ एक-एक छोर को बराबर लटकने दें।

विंटर टॉप वियर्स

    विंटर टॉप वियर्स के अनुसार मफलर या स्कार्फ को कैरी करें। इससे आप और भी अधिक सुंदर दिखेंगे-

विंटर जैकेट्स

    विंटर जैकेट्स के साथ स्कार्फ को टाई की तरह बांधें। इससे आपका विंटर लुक और भी दमदार दिखेगा।

स्वेटर्स

    स्वेटर्स के साथ मफलर या स्कार्फ को कभी भी लटकाकर ना पहनें। गले में लपेटकर कैरी करने से आप अच्छा दिखेंगी।

ट्रेंच कोट

    ट्रेंच कोट के साथ मफलर-स्कार्फ काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। आप लटकाकर या टाई की तरह बांधकर पहन सकती हैं।

    इन आसान तरीकों से स्कार्फ/मफलर को बांधकर आप सर्दी में अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com