श्वेता तिवारी स्टाइलिश लुक्स
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
टीवी एक्ट्रेस और 2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी किसी से कम नहीं हैं। श्वेता के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन।
चिकनकारी कुर्ती
श्वेता तिवारी ने व्हाइट चिकनकारी पैंट के साथ पाउडर ब्लू चिकनकारी कुर्ती स्टाइल की है।
हाई राइज जेगिंग के साथ क्रॉप टॉप
श्वेता तिवारी की तरह हाई राइज जेगिंग के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप हर कॉलेज गर्ल के लिए परफेक्ट स्टाइल है।
गाजरी लाल लहंगा
श्वेता तिवारी ने हैवी वर्क वाले गाजरी लाल लहंगे को हैवी ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
मोनोक्रोम लुक
श्वेता तिवारी ने टैन कलर के ट्यूब टॉप को क्रॉप जैकेट और सेम कलर की पैंट के साथ स्टाइल किया है।
सूट विथ कोटी
श्वेता तिवारी ने यलो सूट के साथ प्रिंटेड कोटी कैरी की है।
डेनिम ऑन डेनिम
श्वेता तिवारी ने व्हाइट एंड स्ट्रिप्स वाले रेड क्रॉप टॉप को डेनिम स्कर्ट और जैकेट के साथ पेयर किया है।
व्हाइट शरारा सूट
श्वेता तिवारी का सिल्वर कढ़ाई वाला ये शरारा सूट आप कजिन के वेडिंग फंक्शन के लिए रि-क्रियेट करवा सकती हैं।
शीयर साड़ी
श्वेता तिवारी पाउडर ब्लू शीयर साड़ी में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
जंपसूट
श्वेता तिवारी ने वाइब्रेंट यलो कलर का जंपसूट स्टाइल किया है।
ऑरेंज लहंगा
श्वेता तिवारी ने ऑरेंज और मैजंटा वर्क वाले लहंगे के साथ एक्वा कलर की ज्वैलरी स्टाइल की है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ