श्रद्धा कपूर के स्टनिंग लुक्स
Bhagya shri singh
2022-04-04,13:13 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी स्टाइलिश हैं। उनके इन लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन।
जैकेट विथ बीन कैप
श्रद्धा ने ब्लैक पफर जैकेट को कलरफुल स्कार्फ और बीन कैप के साथ स्टाइल किया है।
शॉर्ट्स विथ जैकेट
श्रद्धा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जैकेट और मैचिंग शॉर्ट्स स्टाइल किए हैं।
धोती स्टाइल साड़ी
श्रद्धा ने धोती स्टाइल साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।
साड़ी विथ कुर्ती ब्लाउज
श्रद्धा ने मिरर वर्क वाले कुर्ती ब्लाउज के साथ लाइट रेड साड़ी स्टाइल की है।
क्रॉप टॉप विथ शॉर्ट्स
श्रद्धा ने निटेड क्रॉप टॉप को शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया है।
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
श्रद्धा इस ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में काफी कूल दिख रही हैं।
यलो साड़ी
मिरर वर्क वाली सीक्वेंस साड़ी में श्रद्धा के इस लुक को आप भी पार्टीज के लिए रिक्रियेट करवा सकती हैं।
हैवी रेड लहंगा
श्रद्धा के इस हैवी रेड ब्राइडल लहंगे को आप अपनी शादी के लिए रिक्रियेट करवा सकती हैं।
शॉर्ट डेनिम ड्रेस
श्रद्धा ने प्रिंटेड रैप शॉर्ट डेनिम ड्रेस को स्नीकर्स और हूप ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
यलो शॉर्ट मैक्सी ड्रेस
श्रद्धा यलो शॉर्ट मैक्सी ड्रेस में काफी बबली दिख रही हैं।
फ्रिंज टॉप
श्रद्धा ने ब्लैक जींस के साथ व्हाइट और ब्लैक फ्रिंज टॉप स्टाइल किया है।
वेलवेट ड्रेस
मैरून वेलवेट ड्रेस में श्रद्धा का लुक विंटर्स के लिहाज से काफी रिच लग रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com