श्रद्धा कपूर के खूबसूरत लुक्स


Smriti Kiran
2023-02-04,07:22 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक्टिंग के अलावा बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए देखें इनकी दिलकश तस्वीरें-

पिस्ता कलर लहंगा

    लुक पिस्ता कलर का हैवी लहंगा के साथ श्रद्धा ने यहां हैवी नेकलेस पहना है। वेडिंग पर ऐसे लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

गाउन लुक

    श्रद्धा कपूर ने यहां सिल्वर कलर का गाउन पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

ऑरेंज सूट लुक

    ऑरेंज अनारकली सूट के साथ नेट मैचिंग दुपट्टा पहनी श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बड़े झुमके और खुले बाल इस लुक पर जंच रहे हैं।

इंडोवेस्टर्न स्टाइल

    श्रद्धा का यह इंडोवेस्टर्न स्टाइल बेहद कमाल का है। शादी के फंक्शन पर अगर आप अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।

फ्रिल साड़ी लुक

    श्रद्धा ने यहां शिफॉन लाइटवेट फ्रिल साड़ी पहनी हैं, जिसके साथ सिल्वर ज्वेलरी का पेयर परफेक्ट लग रहा है।

व्हाइट लहंगा लुक

    अगर आप लहंगा में ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा के इस स्टाइल को रिक्रिएट करें। व्हाइट कलर लहंगा के साथ सिंपल मेकअप और चांदबालियां खूब अच्छे लग रहे हैं।

वेडिंग लुक

    मरून कलर का हैवी लहंगा-चोली पहनी श्रद्धा यहां बेहद कमाल लग रही हैं। लहंगा का ऐसा स्टाइल वेडिंग के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं।

    आप भी श्रद्धा के इन फैशन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com