साड़ी के डिफ्रेंट ड्रैपिंग स्टाइल की तलाश है तो एक बार शिल्पा शेट्टी के ये 8 साड़ी लुक्स जरूर देखें
@theshilpashetty/instagram
फैशन डिजाइनर मयूर गिरोत्रा की इस क्लासी मल्टी कलर साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में ड्रैप किया है
@theshilpashetty/instagram
सिंपल साड़ी को स्टाइलिश टयूब ब्लाउज के साथ शिल्पा ने बेहद एलिगेंट अंदाज में साड़ी को ड्रैप किया है। साड़ी के साथ डिजाइनर एक्सेसरी को पेयरअप किया है, जिससे साड़ी का लुक ही बदल गया है
@theshilpashetty/instagram
अगर खुद को विंटेज लुक देना है तो शिल्पा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ आप बेल स्लीव्ज और विक्टोरियन स्टाइल टॉप को क्लब कर सकती हैं
@theshilpashetty/instagram
फैशन डिजाइनर रिद्दी मेहर की इस डिजाइनर साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में मैंचिग ट्यूब टॉप और वेस्ट बेल्ट के साथ पेयरअप की है
@theshilpashetty/instagram
आईवरी कलर की इस सिल्क साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने उसी कलर के सिल्क ओवर कोट के साथ पहना है
@theshilpashetty/instagram
फैशन डिजाइनर पुनित बलाना की इस यलो साड़ी में शिल्पा ने मैचिंग पफ स्लीव्ज वाला ब्लाउज पहना है और साथ में मैचिंग बेल्ट भी पेयरअप की है जो साड़ी को डिफ्रेंट लुक दे रही है
@theshilpashetty/instagram
फैशन डिजाइनर शिल्पी गुप्ता की डिजाइन की हुई रॉयल ब्लू साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने केप स्टाइल ब्लाउज के साथ पहना है
@theshilpashetty/instagram
इस तस्वीर में शिल्पा ने रफल साड़ी पहनी है साथ में डिजाइनर बेल्ट से साड़ी को अलग अंदाज दिया है। पार्टी में शामिल होने के लिए यह साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है
@theshilpashetty/instagram