Four More Shots की इस एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स हैं कमाल
Samridhi Breja
2023-03-03,19:24 IST
www.herzindagi.com
Four More Shots से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के लुक्स आजकल इंटरनेट पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।
ग्रीन लहंगा
सिल्क फैब्रिक से बने इस सिंपल लहंगे को भी एक्ट्रेस ने काफी खूबसूरती के साथ लिप्स को बोल्ड कर स्टाइल किया हुआ है।
प्लेन साड़ी
वहीं एक्ट्रेस सिंपल सी प्लेन साड़ी को भी काफी रॉयल अंदाज से कैरी कर रही हैं।
ब्लैक आउटफिट
क्लासिक कलर ब्लैक में सयानी काफी हॉट नजर आ रही हैं। बोल्ड लिप्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।
लहंगे में सयानी
सोबर और स्टाइलिश लुक को काफी खूबसूरत तरीके से सयानी ने कैरी किया हुआ है।
सिल्क साड़ी
देखने में सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल वाइब दे रही हैं और बालों में लगा गजरा लुक को कम्प्लीट कर रहा है।
निऑन कलर
आजकल वेस्टर्न से साथ-साथ निऑन कलर को एथनिक में भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही इसे काफी पसंद भी किया जाने लगा है।
स्टाइलिंग पर ध्यान
एक्ट्रेस ने अपने सभी आउटफिट्स में अपने स्टाइल को मिनिमल और सोबर रखा है, जो उन्हें काफी क्लासी लुक देता नजर आ रहा है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।