छोटे कद की लड़कियां ऐसे पहनें साड़ी, दिखने लगेंगी लंबी


Ankita Bangwal
2022-12-19,15:00 IST
www.herzindagi.com

    आज हम ऐसे कुछ स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी साड़ी पहनकर लंबी दिखेंगी। तो चलिए जानें साड़ी पहनने के ये अमेजिंग टिप्स क्या हैं!

पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहनें

    अगर आपकी हाइट कम है तो आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों को नहीं पहनना चाहिए। यह आपकी लेंथ को कम दिखाती हैं। इसकी बजाय सिंपल और पतले बॉर्डर की साड़ियां पहनें।

मोटिफ्स और प्रिंट्स का रखें ख्याल

    छोटे कद की लड़कियों को बड़े प्रिंट और मोटिफ्स वाली साड़ी नहीं पहननी चाहिए। यह बॉडी फ्रेम को और छोटा दिखाते हैं। इसकी जगह आप छोटे प्रिंट्स को चुनें। छोटे प्रिंट्स वाली साड़ियां आपकी हाइट में इल्यूजन क्रिएट करके आपको लंबा दिखाती हैं।

लाइट फैब्रिक को चुनें

    लाइट फ्रैब्रिक आपके टॉरसो को लंबा दिखाने में मदद करता है, इसलिए आपको शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क जैसे लाइट फैब्रिक की साड़ी पहननी चाहिए। इसमें आप लंबी दिखेंगी।

वर्टिकल स्ट्राइप डिजाइन वाली साड़ी पहनें

    छोटे कद की लड़कियों को वर्टिकल स्ट्राइप्स की साड़ियां पहननी चाहिए। वर्टिकल स्ट्राइप्स हाइट का भ्रम पैदा करते हैं और पहनने वाले को लंबा लुक देते हैं।

फिट ब्लाउज पहनें

    ऐसे ब्लाउज बिल्कुल न पहनें जो आपके शरीर में बहुत ढीले लगें। इसके अलावा आपके ब्लाउज की लेंथ भी मीडियम होनी चाहिए। इसे बहुत ज्यादा लंबा या शॉर्ट न रखें।

सही नेकलाइन चुनें

    अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आपको हाई नेकलाइन्स नहीं पहननी चाहिए। ब्लाउज सिलवाते वक्त वी-शेप नेकलाइन्स, स्क्वायर, स्वीटहार्ट नेकलाइन्स गर्दन को लंबा और पतला लुक देता है। इससे भी आप लंबी दिखेंगी।

ब्लैक रंग की साड़ी

    ब्लैक रंग आपको कभी भी निराश नहीं करता है। यह न सिर्फ आपको पतला दिखाता है, लेकिन आपके फ्रेम को लंबा दिखाने में भी मदद करता है।

    # इस तरह साड़ी पहनकर भी आप लंबी दिखेंगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें Herzindagi.com