इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती है बेमिसाल


Nikki Rai
2023-02-11,09:11 IST
www.herzindagi.com

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा खान अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही उनकी खूबसूरती भी बेमिसाल है। सारा खान के स्टनिंग लुक अक्सर इंटरनेट पर वायरल रहते हैं। आइए देखें उनके लुक्स-

लाइट पिंक सूट

    इस लाइट पिंक सूट में सारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये शानदार लुक बहुत ही इंस्पायरिंग है। उनके इस स्टाइल को आप भी फॉलो कर सकते हैं।

मल्टीकलर साड़ी

    इस मल्टीकलर साड़ी में सारा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। उनके इस इंडियन ट्रेडिशनल लुक को हर लड़की ट्राई करना चाहेगी।

लाइट पर्पल सूट

    इस पर्पल सूट में सारा बहुत ही क्यूट और एलिगेंट लग रही हैं। उनका ये अंदाज दिल को जीत लेता है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पर्स भी कैरी किया है।

पर्पल इंब्राइड्री सूट

    इस पर्पल कलर के इंब्राइड्री सूट के साथ सारा ने शरारा पेयर किया है। साथ ही उनका सिंपल पोनी हेयर स्टाइल और हैवी ईयरिंग्स लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।

रेड सूट

    इस लाल सूट में सारा बिल्कुल किसी दुल्हन जैसी लग रही हैं। उनका ये सिंपल और सोबर लुक उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

ऑफ व्हाइट सूट

    इस ऑफ व्हाइट सूट में सारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उनका ये स्टाइल बहुत ही कमाल का है। इस तरह के लॉन्ग पाकिस्तानी सूट बहुत ही ट्रेंड में हैं।

ब्लू सूट

    इस ब्लू कलर के सूट में एक्ट्रेस किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए रेडी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बहुत ही प्यारा मोती हार और चोकर सेट पेयर किया है।

    आप भी सारा खान के इन लुक्स को ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com