सारा अली खान के ये लुक्स करें ट्राई
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
सारा अली खान काफी स्टाइलिश हैं और वो ड्रेसेस को काफी अच्छे से कैरी करती हैं। आप उनके ये स्टाइल रिक्रियेट करवा सकती हैं।
व्हाइट सूट में सारा
सारा अली खान फ्रिल वाले इसे व्हाइट सूट में काफी डीसेंट लगा रही हैं। आप उनका ये लुक आसानी से रीक्रियेट करवा सकती हैं।
सारा अली खान की पिंक साड़ी
कूल प्रिंट वाले इस वाइब्रेंट पिंक साड़ी में सारा अली खान काफी डिफरेंट दिख रही हैं।
मनीष मल्होत्रा का चिकनकारी लहंगा
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन पिंक चिकनकारी लहंगे में सारा डिजनी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
सफेद सूट के साथ लहरिया चुनरी
व्हाइट सूट के साथ सारा ने कलरफुल लहरिया चुनरी कैरी की है। कॉलेज गर्ल्स उनके इस स्टाइल को अपना सकती हैं।
मनीष मल्होत्रा का हैवी लहंगा
मनीष मल्होत्रा के इस हैवी लहंगे में सारा ने हैवी ज्वैलरी भी कैरी की है।
नेवी ब्लू सूट
सैटिन नेवी ब्लू सूट के साथ सारा ने बॉर्डर वाला गोल्डन दुपट्टा स्टाइल किया है। रॉयल लुक के लिए आप उनका ये स्टाइल अपना सकती हैं।
लहंगा विथ कोटी
सारा ने कोटी के साथ जिगजैक प्रिंट लहंगा स्टाइल किया है। उनका ये मॉडर्न लहंगा काफी प्यारा लगा रहा है।
व्हाइट शरारा
सारा अली खान ने रेशम की कढ़ाई वाला व्हाइट शरारा कैरी किया है। इसके साथ मैचिंग ईयररिंग काफी अच्छे लग रहे हैं।
सारा अली खान का लहंगा
सारा अली खान के इस लहंगे को आप अपनी कजिन की शादी में पहनने के लिए रीक्रियेट करवा सकती हैं।
यलो बांधनी साड़ी
सारा ने यलो बांधनी साड़ी को पिंक ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
रेशम की कढ़ाई वाला लहंगा
रेशम की कढ़ाई वाले इस रेड लहंगे में सारा अली खान का लुक काफी स्टनिंग दिख रहा है।
निऑन शरारा
रेड बॉर्डर और लाइट मिरर वर्क वाले इस निऑन शरारे में सारा अली खान काफी कूल दिख रही हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें