सामंथा अक्किनेनी का फैशन स्वैग
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
सामंथा अक्किनेनी साउथ सिनेमा की सुपर स्टार हैं। उनके स्टाइल से लें फैशन इंस्पिरेशन।
फ्लोरल प्रिंट सूट
फ्लोरल प्रिंट वाले पैंट स्टाइल सूट को सामंथा ने बेल्ट के साथ स्टाइल किया है।
सूट विथ लॉन्ग कोट
व्हाइट पर गोल्डन प्रिंट वाले सूट के साथ सामंथा ने दुपट्टे की जगह प्रिंटेड लॉन्ग कोट कैरी किया है।
फ्रॉक सूट
एम्ब्रायडरी और फ्लोरल प्रिंट वाले व्हाइट फ्रॉक सूट के साथ सामंथा ने कंट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल किया है।
फर जैकेट
सर्दियों के मौसम में आप सामंथा का ये फर जैकेट वाला स्टाइल रि-क्रियेट करवा सकती हैं।
बनारसी साड़ी
शादी के फंक्शन में आप सामंथा की तरह रेड बनारसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
गाउन
किसी खास मौके पर आप सामंथा के इस शिमरी ग्रे गाउन को भी स्टाइल कर सकती हैं।
बैकलेस पेप्लम टॉप
रफल्ड बैकलेस पेप्लम टॉप को सामंथा ने वेलवेट पैंट के साथ स्टाइल किया है।
चिकनकारी व्हाइट साड़ी
सामंथा ने एम्ब्रायडरी वाली चिकनकारी व्हाइट साड़ी को स्टाइल किया है। ऑफिस में आप उनका ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
डेनिम ड्रेस
सामंथा ने फेडेड ए लाइन नी लेंथ डेनिम ड्रेस स्टाइल की है। फ्रेंड के साथ आप उनके इस स्टाइल को ऑप्ट कर सकती हैं।
लॉन्ग कोट
सामंथा ने ब्लैक लेंगिंग और टॉप के साथ चेक स्टाइल का ब्राउन लॉन्ग कोट कैरी किया है।
पैंट सूट
ऑफिस वियर के लिए आप सामंथा के इस पैंट सूट लुक को टेलर से रि-क्रियेट करवा सकती हैं।
सूट विथ फ्लोरल दुपट्टा
सामंथा ने प्लेन सूट को फ्लोरल दुपट्टे को चोकर के साथ पेयर किया है। मोजडी पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें. ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ