साक्षी तंवर के ट्रेडिशनल लुक्स
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,17:53 IST
www.herzindagi.com
टीवी को पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर के ये ट्रेडिशनल लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे। आप इनके स्टाइल से इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं।
अनारकली ड्रेस
साक्षी तंवर इस क्रीम कलर के एंब्रॉएड्री वाले सिंपल अनारकली सूट में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। आप उनका ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
पिंक सूट
पिंक सूट भी साक्षी पर काफी फब रहा है।कॉलेज गोइंग गर्ल्स उनके इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
बॉर्डर वाली पिंक साड़ी
गोल्डन बॉर्डर वाली पिंक साड़ी में साक्षी तंवर का लुक काफी सोबर लग रहा है। फेस्टिव सीजन में आप उनके इस लुक को ऑप्ट कर सकती हैं।
एंब्रॉएड्री वाली साड़ी
पार्टी के लिए साक्षी तंवर का ये लुक परफेक्ट है। मांग टीका और इयरिंग्स लुक को एनहांस कर रहे हैं।
यलो चिकनकारी साड़ी
साक्षी तंवर ने यलो चिकनकारी की साड़ी पहनी है। ये साड़ी हर ओकेजन पर परफेक्ट लगेगी।
कॉटन साड़ी
बॉर्डर वाली इस व्हाइट बेस पर रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी में साक्षी तंवर काफी प्यारी दिख रही हैं।
साड़ी विथ दुपट्टा
साक्षी ने बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ ब्लाउज से मैच करता सी-ग्रीन दुपट्टा स्टाइल किया है।
क्रीम एंड ब्लैक ड्रेस
गोल्डन बॉर्डर वाले दुपट्टे को साक्षी ने सिल्क क्रीम एंड ब्लैक ड्रेस को बहुत ही एलीगेंट तरीके से स्टाइल किया है।
स्टोन वर्क वाली क्रीम साड़ी
साक्षी तंवर पर स्टोन वर्क वाली ये क्रीम साड़ी भी काफी सूट कर रही है।
सिंपल पिंक साड़ी
साक्षी तंवर इस सिंपल पिंक साड़ी में भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
फ्लोरल बॉर्डर वाली साड़ी
साक्षी तंवर ने फ्लोरल बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ डार्क ग्रीन ब्लाउज को स्टाइल किया है।
स्काई ब्लू साड़ी
साक्षी तंवर रेड और गोल्डन बॉर्डर वाली इस स्काई ब्लू साड़ी में भी काफी अच्छी दिख रही हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें