सब्यसाची का ज्वेलरी कलेक्शन
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,21:20 IST
www.herzindagi.com
सब्यसाची का मंगलसूत्र, झुमका, नेकलेस या कोई ईयररिंग हर मॉडर्न वीमेन और दुल्हन कैरी करना चाहती है। देखें सब्यसाची का नायब कलेक्शन।
सब्यसाची का स्टेटमेंट पीस
सब्यसाची का ये 18 कैरेट गोल्ड का नेकलेस कई डायमंड्स, पीले और गुलाबी नीलम, रूबी, ओपल और मोती से बना है। ये स्टेटमेंट पीस हर लड़की के पास होना चाहिए।
सब्यसाची का रॉयल नेकलेस
सब्यसाची का ये गोल्ड नेकलेस डायमंड्स और एमराल्ड से बना है। ये काफी रॉयल लग रहा है।
सब्यसाची का चोकर नेकलेस
सब्यसाची का ये नेकलेस सेट चोकर और लॉन्ग हार का कॉम्बो है। ये डायमंड, रूबी, पर्ल और tourmalines से बना है।
सब्यसाची का लेयर्ड नेकलेस
सब्यसाची का ये लेयर्ड नेकलेस हर मॉडर्न वीमेन के लिए परफेक्ट है। ये कई तरह के डायमंड, रूबी, जेड, लहसुनियाम एमेथिस्ट और कई स्टोन से बना है।
सब्यसाची का नेकलेस
कई कीमती स्टोन और डायमंड से बना ये सब्यसाची नेकलेस डीप वी नेक ब्लाउज के साथ परफेक्टली मैच होगा।
सब्यसाची का खास कलेक्शन
सब्यसाची के 'ट्रॉपिक ऑफ कलकत्ता' का ये खूबसूरत डायमंड और एमराल्ड नेकलेस आपके लुक को एलीगेंट टच देगा।
सब्यसाची का हेवी नेकलेस
डायमंड, एमराल्ड और पर्ल से बने सब्यसाची के इस नेकलेस को आप फेस्टिव लुक के साथ आजमा सकती हैं।
सब्यसाची का रानी हार
सब्यसाची का ये रानी हार एमराल्ड, पर्ल, रोज कट डायमंड और रूबी से बना परफेक्ट पीस है।
सब्यसाची का मल्टीकलर नेकलेस
सब्यसाची का ये मल्टीकलर स्टोन नेकलेस आपके ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच करेगा।
टियर ड्राप ईयररिंग
रोज कट और ब्रिलियंट कट डायमंड से बना सब्यसाची का ये 18 कैरेट गोल्ड इयररिंग हर स्टाइलिश गर्ल के लिए परफेक्ट है।
चांदबाली ईयररिंग
अनकट डायमंड और मोतियों से बना सब्यसाची का ये गोल्ड इयररिंग आप सलवार-सूट या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
सब्यसाची के झुमके
रोज कट डायमंड, एमराल्ड, रूबी और पर्ल के ये 22 कैरेट के सब्यसाची के झुमके काफी सुंदर लग रहे हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें