एक्ट्रेस के कातिलाना वेस्टर्न अंदाज
Megha Jain
2023-01-27,13:43 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आए दिन फैशन के नए-नए गोल्स देती हुईं नजर आती हैं। एक्ट्रेस इंडियन में तो खूबसूरत लगती हैं लेकिन, साथ ही वेस्टर्न में भी कहर बरसाती हैं। आप भी पार्टी और फंक्शन्स के लिए उनके वेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं -
मेटेलिक ग्रे गाउन
रिया ने ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट मेटेलिक ग्रे गाउन कैरी किया है। इसके साथ मैचिंग हील्स पेयर की हुईं हैं।
रेड स्लिट ड्रेस
रिया ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। इसके साथ मैचिंग हील्स पहनी है। इस लुक में वे बेहद सिजलिंग लग रही हैं।
ग्रीन मिंट आउटफिट
रिया ने ग्रीन मिंच कलर की ब्रालेट के साथ मैचिंग जैकेट और पैंट्स कैरी की हुईं हैं। इस लुक के साथ उन्होंने पॉनीटेल की हुई है।
ब्लैक ड्रेस
रिया ने फॉक्स लेदर थाई-हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस कैरी की है। इस लुक में वे बेहद हॉट लग रही हैं।
व्हाइट मिनी ड्रेस
रिया ने व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस कैरी की है। इस ड्रेस पर गोल्डन वर्क बेहद सुंदर लग रहा है। इस लुक में वे डॉल जैसी लग रही हैं।
प्रिंटेड आउटफिट
रिया ने प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी किया हुआ है। इसके साथ गोल्डन बैंगल्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
ब्लैक मिनी ड्रेस
रिया ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस कैरी की हुई है। इस ड्रेस के साथ गोल्डन बैंगल्स कैरी किए हुए हैं। इसमें वे बेहद सिजलिंग लग रही हैं।
आप भी पार्टी या रिसेप्शन में पहनने के लिए रिया के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com