शादी के लिए बेस्ट है हसीनाओं का रेड साड़ी लुक
Nikki Rai
2023-01-16,16:06 IST
www.herzindagi.com
वेडिंग सीजन आ चुका है। ऐसे में हर महिला सबसे खास दिखना चाहती है। अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन में बिजलियां गिरानी है, तो बॉलीवुड हसीनाओं का रेड लुक आप भी आजमा सकती हैं। आइए देखें-
सिंपल रेड साड़ी
काजोल की ये सिंपल रेड साड़ी लुक नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है। अगर आप भी इस तरह की सिंपल साड़ी पहनना पसंद करते हैं, तो ये लुक जरूर ट्राई करें।
प्लेन साड़ी शिमर ब्लाउज
पंजाबी कुड़ी सरगुन के इस लुक को देखकर हर कोई दिल हार बैठे। शादीशुदा महिला से लेकर लड़की तक हर किसी के लिए ये लुक बेस्ट है।
रफल साड़ी
इस रफल साड़ी में पूजा हेगड़े का ये लुक शानदार है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पार्टी या ट्रेडिशनल फंक्शन में ट्राई कर सकती है।
हॉट रेड साड़ी
शिल्पा का साड़ी लुक हर किसी का दिल जीत ले। सिंपल साड़ियां काफी ट्रेंड करती हैं। इसके साथ एक डिजाइनर ब्लाउज आपके लुक को जानदार बना देगा।
शिमर रेड साड़ी
एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी का ये शिमर साड़ी लुक आपको वेडिंग में सबसे हटके दिखाने वाला है। इसे पहनकर आप शादी में सबसे ज्यादा शाइन करेंगी।
शिमर साड़ी
मलाइका की ये शिमर साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह के लुक के साथ आप महफिल में बिजली गिरा देंगी।
हॉट शिमर रेड
इस हॉट लुक में शिल्पा बहुत ही कमाल की लग रही हैं। उनके इस सिजलिंग लुक को देखकर हर कोई दीवाना हो जाए।
आप भी हसीनाओं के ये रेड लुक आजमा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com